शेयर मार्केट का डिफेंस क्षेत्र की hindustan aeron share कंपनी जिसे hal share भी कहा जाता है,तो उसमें हाल ही में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा भी की है, लेकिन अब इसी के बीच में कंपनी को 80,000 करोड़ का ऑर्डर भी प्राप्त हुआ है,तो शुरू में हम इस कंपनी का कामकाज शेयर बाजार में इसकी वर्तमान स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो नया ऑर्डर आया है और स्टॉक स्प्लिट के बारे में विस्तार से जानकारी आज के न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं।
Hindustan Aeronautics Ltd.
hal share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 23 दिसंबर 1940 में वालचंद हीराचंद ने इसकी शुरुआत की थी,इसका कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस बेंगलुरु में स्थित है,तो यह सबसे बड़ी और सबसे पुरानी एयरोस्पेस और डिफेंस मैन्युफैक्चर करने वाली विश्व की प्रमुख कंपनी है,कंपनी के वर्तमान के प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर, फ्यूचर प्रोडक्ट्स, पावरप्वाइंट, एवियोनिक्स, एयरोस्पेस और सर्विसेज में एयरक्राफ्ट एमआरओ, हेलीकॉप्टर्स एमआरओ, पॉवर प्लांट सर्विसेस का भी काम करती है।
hal share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 1,33,507.55 करोड़ का है, तो hal share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 49.04 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश में 20,306.15 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 71.64% की, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 9.37% का, तो प्रॉफिट ग्रोथ 14.25% के दर्ज है, कंपनी ने अपने निवेशक को अब तक 1.38% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है।
रिटर्न की जानकारी
कंपनी के रिटर्न की जानकारी अहम होती है,तो hal share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 55% रिटर्न ,पिछले 1 साल में 61.9% की रिटर्न तो पिछले तीन साल में 70.8% रिटर्न, तो पिछले 5 साल में 34% के रिटर्न दिए हैं, तो कंपनी के अगर हम पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 26.41% का है।
स्टॉक स्प्लिट की घोषणा
कंपनी का शेयर 3,992 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 4,170 रुपए का और 52 वीक लो लेवल 2,241 रुपए का है, hal share कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने निवेशकों को खुशखबरी आई है की कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है और इसकी जो NSE पर एक्स डेट है वह 29 सितंबर 2023 की रखी गई है और BSE पर एक्स date 28 सितंबर 2023 की है, यह शेयर जो आपको अभी मिल रहा है, स्टॉक स्प्लिट के बाद यह शेयर अब आधे भाव में मिल जाएगा।
80,000 करोड़ का आर्डर
hal share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 80,000 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है, यह आर्डर असल में भारत सरकार के सुरक्षा दल के तहत वायु सेना के लिए अगले 5 साल में कंपनी को 100 A1 फाइटर जेट विमान बनाने की ऑर्डर हासिल हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE-vodafone idea share ने यह क्या कर दिया?
रक्षा मंत्रालय का 45,000 करोड़ ऑर्डर। 3 stock को मल्टीबैगर बना सकता है।