suzlon energy share 40 के पार,पिछले 1 साल में 400% रिटर्न

भारतीय शेयर बाजार का सबसे चर्चित suzlon energy share जो दिवाली  में 40 रुपये के पार हो गया है, शेयर बाजार के जानकर की राय पहले से ही थी ,तो शुरू में हम कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे उसके बाद निवेशकों के लिए कुछ सालों अच्छे रिटर्न दिए हैं, इसकी जानकारी उसके बाद इसकी स्टॉक मार्केट में स्टॉक का प्रदर्शन कैसा है, उसकी जानकारी और दिवाली में 40 के गया है ,इसके पीछे के कुछ कारण हम इस न्यूज में बताने वाले हैं।

 

Suzlon Energy Ltd

Suzlon energy share कंपनी के बारे में,

कंपनी की शुरुआत 2001 में हुई है लेकिन इससे पहले यह टेक्सटाइल कंपनी थी इसके फाउंडर मिस्टर तुलसी तांती ने उनके अपने पारिवारिक बिजनेस टेक्सटाइल का था, जिसे 2001 में बदलकर पावर सेक्टर में उतारने का फैसला लिया और उसमें यह कामयाब हुए हैं, क्योंकि विश्व के लिए आठवीं सबसे बड़ी कंपनी है और एशिया की चौथी और भारत की प्रमुख विंड टरबाइन में प्रमुख कंपनी बन चुकी है, कंपनी आठ राज्यों में 40 से अधिक जगह पर काम करती है तो उसमें कंपनी के जो क्षेत्र है वह तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात जैसे प्रमुख राज्य शामिल है तो क्लाइंट की बात करें तो उसमें टाटा ग्रुप, रिलायंस, भारतीय रेल जैसे बड़े-बड़े नाम शामिल है।

suzlon energy share 40 के पार,पिछले 1 साल में 400% रिटर्न

Suzlon energy share का शेयर बाजार में प्रदर्शन

कंपनी के प्रमोटर्स के होल्डिंग 13.29% का दर्ज है, तो suzlon energy share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 2,332 करोड़ का कर्ज है, कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 290.63 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ 336% का, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 51,592.09 करोड़ का है।

पिछले रिटर्न की जानकारी,6 महिने में 362% रिटर्न

कंपनी के पिछले तीन साल का रेवेन्यू ग्रोथ 112% का दर्ज है, तो suzlon energy share कंपनी ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 52% रिटर्न, पिछले 3 साल में 132% के रिटर्न, तो पिछले एक साल में कंपनी ने 400 % के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 362% रिटर्न ,तो पिछले 3 महीने में कंपनी में 104% के रिटर्न प्राप्त करके दिए है, मतलब शॉर्ट टर्म हो या लॉन्ग टर्म हो कंपनी में निवेशकों को बंपर कमाई करके दी है।

दिवाली में 40 के,

शेयर बाजार में सुजलॉन एनर्जी स्टॉक 40 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं और इसका 52 वीक हाई लेवल 40.55 रुपए का है, तो 52 वीक लो लेवल 6.90 रुपए का है, इस दिवाली में सुजलॉन एनर्जी 40 के पार हो चुका है, जिसके तहत कंपनी का मुख्य कारण यह है कि कंपनी को 14 नवंबर से जब msci इंडेक्स रिजल्ट आया के कारण जेएम फाइनेंस ब्रोकरेज फर्म से 18.3 करोड़ के डॉलर का निवेश आने वाले दिनों में सुजलॉन एनर्जी में हो सकता है, जिस कारण इसे में भारी ग्रोथ नजर आते हुए यह स्टॉक आप 40 के पार हो चुका है।

READ MORE-suzlon share price Target 2023,2024,2025,2030

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:नवरत्न में शामिल कर्जमुक्त कंपनी की दिवाली से पहले डिवीडेंड की घोषणा

suzlon energy share की वापसी की कहानी,400 रुपए से 3 रुपए का सफर,अब 3 रुपए से आगे का सफर

कंस्ट्रक्शन सेक्टर की 75 रुपए स्टॉक को 350 करोड़ का ऑर्डर

90 रुपए के नीचे स्टॉक को 15,75,00,000 रुपए का ऑर्डर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group