suzlon share ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड। सुजलॉन शेयर में तेजी लगने 5 कारण

शेयर बाजार की इलेक्ट्रिक और इक्विपमेंट सेक्टर की विंड टरबाइन निर्माण क्षेत्र की प्रमुख suzlon share कंपनी ने अपने 12 साल के बाद अपने हाई लेवल को टच किया है और साथ में इसके कुछ महीनो से तेजी के पांच कारण हम जानने वाले है, साथ में पहले हम कंपनी की जानकारी, शेयर मार्केट की वर्तमान स्थिति, रिटर्न की जानकारी और इसमें शेयर में तेजी के पांच कारण विस्तार से जाने वाले हैं।

suzlon share ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड

Suzlon Energy Ltd

suzlon share कंपनी की जानकारी

कंपनी की शुरुआत तुलसी तांती जो कंपनी के फाउंडर है उन्होंने अपने पारिवारिक कपड़ा बिजनेस से 1995 में इसकी शुरुआत की थी, लेकिन भारत से ही दुनिया भर में एनर्जी क्षेत्र में अधिक मांग के कारण इन्हें अपना बिजनेस में बदलाव लाते हुए विंड टरबाइन में 2001 में उतारने का फैसला लिया और वह वर्तमान में सफल भी हो चुके हैं, क्योंकि सुजलॉन एनर्जी निर्माण क्षेत्र की भारत की पहली और प्रमुख कंपनी मानी जाती है और दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी और एशिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है,विंड टरबाइन निर्माण के साथ कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस का भी काम करती है भारत में इन्होंने अपने बिजनेस का विस्तार 8 राज्यों में किया है।

suzlon share की वर्तमान स्थिति

कंपनी का मार्केट कैप 35,120.74 करोड़ का है,तो suzlon share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 14.5% की, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 2332 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश में 290 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ -11% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 336.97% का दर्ज है।

पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी

कंपनी ने पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 112% का दर्ज किया है, तो suzlon share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 216% रिटर्न,पिछले 1 साल में 226% के रिटर्न ,तो पिछले 3 साल में 110% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 37% के रिटर्न और साथ में कंपनी के वर्तमान की बात करें तो कंपनी में पिछले 3 महीने में 48% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

suzlon share ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड

suzlon share वर्तमान में 27.05 रुपए पर अपर सर्किट पर ट्रेड कर रहा है और इसका जो हाई लेवल कंपनी ने टच किया है वह 12 साल के बाद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है क्योंकि नवंबर 2011 में 20 रुपए पर ट्रेड कर रहा था तो उसके बाद से अब पहली बार 12 साल बाद अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा है।

सुजलॉन शेयर में तेजी लगने 5 कारण

  1.  मुकुल अग्रवाल जो भारत के सुपर इन्वेस्टर कहे जाते हैं उन्होंने जून 2023 में 1.04% की हिस्सेदारी में 335 करोड़ की वैल्यू के तहत निवेश यहां पर किया है जिस कारण suzlon share में एक अच्छा खासा बूस्ट मिला।
  2. कंपनी ने मार्च 2023 में जो सालाना तौर पर नतीजे पेश किए थे वहां पर कंपनी को 3,590.44 करोड़ के नेट सेल्स पर 2162.76 करोड़ का कुल मुनाफा दर्ज हुआ था,और कंपनी 3 साल बाद पहली बार प्रॉफिट बुक किया था, जिस कारण इस शेयर में तेजी बढ़ने लगे।
  3. suzlon share कंपनी में जून 2023 में जो अपने तिमाही में के नतीजे पेश किए थे, वहां पर कंपनी को 760 करोड़ का नेट सेल्स पर कंपनी को 13 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा हासिल  हुआ था, क्योंकि पिछली बार यही कंपनी गिरावट में आंकड़े पेश किए थे लेकिन जून 2023 में कंपनी कुछ तो प्रॉफिट में बुक हुई थी।
  4. कंपनी के ऑर्डर की वर्तमान की बात करें तो कंपनी हाल ही में integrum energy infrastructure private limited से 31.5MG का ऑर्डर,bright night से 29.4MW का ऑडर,teq green power से 201.6MW ऑर्डर प्राप्त किए है।
  5. suzlon share कंपनी लगातार 6 महीने से अपट्रैंड पर ही चल रहा है, इसके तहत जेएम फाइनेंस फॉर्म ने सुजलॉन एनर्जी शेयर को ₹30 के अधिक के टारगेट शॉर्ट टर्म के लिए दिए थे।

READ MORE-suzlon share price Target 2023,2024,2025,2030

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:-vedanta share की डी-मर्ज को लेकर सबसे बड़ी खबर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group