tilak ventures share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी।तिलक वेंचर्स शेयर प्राइस टारगेट 2023,2024,2025,2030

शेयर बाजार की फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट सेक्टर की कंपनी tilak ventures limited के भविष्य को लेकर tilak ventures share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी देने से पहले हम कंपनी का कामकाज, कंपनी की वर्तमान की स्थिति और साथ में शेयर बाजार में उसकी वर्तमान स्थिती, रिटर्न की जानकारी, नेट प्रॉफिट और नेट सेल्स से इसकी जानकारी और भविष्य को लेकर क्या टारगेट हो सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।

Tilak Ventures Ltd

tilak ventures share कंपनी का कामकाज

कंपनी की शुरुआत 18 अगस्त 1980 में हुई है शुरू में यह कंपनी सिटी ट्रैवल सॉल्यूशन लिमिटेड के नाम से जाने जाति थी वहां पर यह कंपनी ट्रैवल पोर्टल का बिजनेस करती थी लेकिन कंपनी ने अपना 2012 में नाम बदलकर तिलक फाइनेंस लिमिटेड कर दिया जो उनका पुराना बिजनेस सेगमेंट को कंपनी ने चेंज किया वर्तमान में tilak ventures share कंपनी पूरी तरह से फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट, कंसलटेंट और पावर प्रोजेक्ट बिजनेस पर अपना फोकस किया है।

tilak ventures share price target

tilak ventures share price target 2023

कंपनी का मार्केट कैप 112.45 करोड़ का है, तो tilak ventures share कंपनी का प्रमोटर होल्डिंग 62.63% की और कंपनी के सेल्स ग्रोथ – 19.37% और प्रॉफिट ग्रोथ -128.63%का दर्ज है,तो कंपनी ने अपने निवेश को अभी तक डिविडेंड प्रदान नहीं किया है।

कंपनी के कुल शेयर की संख्या 22.31 करोड़ की है, तो tilak ventures share कंपनी का फेस वैल्यू ₹1 और बुक वैल्यू ₹3 का है कंपनी का ROE – 1.05% और कंपनी का ROCE -0.58% का दर्ज है।

कंपनी फंडामेंटल तौर पर मजबूत कंपनी नहीं मानी जाएगी लेकिन कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग अच्छी है लेकिन भविष्य में अगर कंपनी सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट ग्रोथ में सुधार करती है tilak ventures share price target 2023 में इसका पहला टारगेट आपको 7 रुपए  दूसरा टारगेट 8 रुपए तक जा सकता है।

tilak ventures share price target 2024

कंपनी के पिछले 5 साल के ऑपरेटिंग इनकम की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2018 में tilak ventures share कंपनी में 12.54 करोड़ के ऑपरेटिंग इनकम दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में 21.13 करोड़,मार्च 2020 में 17.53 करोड़, मार्च 2021 में 4.82 करोड़,मार्च 2022 में 3.89 करोड के ऑपरेटिंग इनकम दर्ज किए थे।

कंपनी के ऊपर हमने पिछले 5 साल के ऑपरेटिंग इनकम की जानकारी ली उसी पर आधारित हम अब शुद्ध मुनाफे की बात करें तो मार्च 2018 में tilak ventures share कंपनी ने -2.54 करोड़ गिरावट दर्ज की थी फिर उसके बाद मार्च 2019 में भी -2.69 करोड़ की गिरावट,मार्च 2020 में 27 लाख का मुनाफा,मार्च 2021 में 1.36 करोड़ का मुनाफा और मार्च 2022 में 39 लाख की गिरावट दर्ज की थी।

कंपनी के पिछले 5 साल के ऑपरेटिंग इनकम और उस पर होने वाला शुद्ध मुनाफा की जानकारी ली तो कंपनी ने केवल पिछले 5 साल में 2 साल ऐसे थे जहां पर मुनाफा दर्ज किए हैं लेकिन 3 साल में कंपनी में गिरावट ही दर्ज कि है, कंपनी अगर आने वाले भविष्य में अपने बैलेंस शीट में सुधार करती है तो tilak ventures share price target 2024  में इसका पहला टारगेट को 9 रुपए और दूसरा टारगेट 11 रुपए तक जा सकता है।

tilak ventures share price target 2025

कंपनी ने अपने निवेशक को किस प्रकार के रिटर्न प्राप्त कर के लिए इसकी जानकारी लेते हैं तो tilak ventures share कंपनी में पिछले 5 साल में 23% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं,तो पिछले 3 साल में कंपनी ने 36% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त कर के दिए है,तो पिछले 1 साल में कंपनी ने -37% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, कंपनी ने लॉन्ग टर्म में अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए है, पर पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर में भारी गिरावट हुई है।

कंपनी की वर्तमान स्थिति काफी अच्छी है क्योंकि कंपनी के दो तिमाही के रिजल्ट शानदार पेश की है जिसके तहत tilak ventures share price target 2025 में कंपनी ऐसी ग्रोथ करती है,तो आपको पहला टारगेट 14 रुपए और दूसरा टारगेट 16 रुपए तक जा सकता है।

tilak ventures share price target 2030

कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न का अध्ययन करते हैं तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 62.63% की है,तो पब्लिक के पास 37.37%,FII के पास 0%, DII के पास 0% की होल्डिंग दर्ज है देखा जाए तो प्रमोटर होल्डिंग काफी अच्छी है कंपनी से भविष्य में बढ़ाती है या बरकरार रखती है तो tilak ventures share price target 2030 तक इसके जो टारगेट है उसमें भी आपको बढ़ोतरी होती हुई नजर आएगी तो उसमें पहला टारगेट आपको 45 रुपए और दूसरा टारगेट 50 रुपए तक जा सकता है।

tilak ventures share की मजबूती

कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 62.63% की है जो काफी अच्छी है।

 कंपनी ने पिछले दो तिमाही मार्च 2023 और जून 2023 में जो रिजल्ट है वह शानदार पेश किए हैं।

tilak ventures share की कमजोरी

कंपनी के पिछले 3 साल के ऑपरेटिंग इनकम ग्रोथ -43% का है 

कंपनी का पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ भी -43.13% का है.

 कंपनी का पिछले 3 साल ROCE ट्रैक रिकॉर्ड 2.07% का ही दर्ज है।

risk of tilak ventures share

कंपनी की रिस्क फैक्टर की बात करें तो tilak ventures share कंपनी ने पिछले 1 साल में भारी गिरावट दर्ज है और साथ में कंपनी के पिछले 3 साल के प्रॉफिट ग्रोथ -43% का हैं।

मेरी राय:-

कंपनी के सालाना आधार पर जो ऑपरेटिंग इनकम है उनमें भारी गिरावट दर्ज है लेकिन tilak ventures share कंपनी की वर्तमान स्थिति काफी अच्छी हो रही है क्योंकि कंपनी के दो तिमाही के जो रिजल्ट है वह कंपनी में शानदार पेश किए हैं जिसके कारण निवेशक इस शेयर में विशेष रूचि दिखा रहे हैं,इस इस शेयर में मेरी राय है कि शॉर्ट में आप शेयर से अच्छे खासे रिटर्न कमा सकते हैं क्योंकि कंपनी की वर्तमान स्थिति अच्छी हो रही है जिससे कारण इसमें ग्रोथ के आसार अधिक है लेकिन फिर भी किसी विशेष सलाहकार की सलाह जरूर प्राप्त करें।

READ MORE- gg engineering share price target 2023,2024,2025,2030

FAQ

सवाल-तिलक वेंचर्स का व्यवसाय क्या है?

जवाब-कंपनी वर्तमान में पावर प्रोजेक्ट बिजनेस पर अपना फोकस कर रही है लेकिन कंपनी का मुख्य बिजनेस फाइनेंस इन्वेस्टमेंट और कंसलटेंट सेवा प्रदान देने का है।

सवाल-What is the new name of Tilak Ventures?

जवाब-कंपनी की शुरुआत 18 अगस्त 1980 में हुई है, वहां पर कंपनी का नाम सिटी ट्रैवल सॉल्यूशन लिमिटेड था, जिसे 2012 में बदल कर tilak ventures limited कर दिया गया।

सवाल-क्या तिलक वेंचर एक अच्छी खरीद है?

जवाब-तिलक वेंचर्स शेयर में निवेश के लिए काफी जोखिम भरा है क्योंकि यह स्माल सेक्टर की कंपनी है और साथ में पिछले 1 साल में कंपनी में भारी गिरावट दर्ज की है कंपनी के वर्तमान स्थिति काफी अच्छी हो रही है तो किसी सलाहकार की सलाह लेकर यहां पर निवेश की योजना बनाए।

निष्कर्ष-तिलक वेंचर शेयर कंपनी की जानकारी लेते हुए हमने कंपनी का कामकाज, कंपनी का बिजनेस मॉडल और साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिती, रिटर्न की जानकारी, ऑपरेटिंग इनकम, शुद्ध मुनाफे की और भविष्य को लेकर tilak ventures share price target 2023,2024,2025,2030 क्या टारगेट हो सकते हैं इसके विस्तार से जानकारी आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दर्ज करें

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

READ MORE- ioc share price Target 2023,2024,2025,2030

 

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group