दूसरे तिमाही के नतीजे कमजोरी के बाद भी साल के चौथे डिविडेंड की घोषणा,360 one share dividend news

शेयर बाजार की फाइनेंस सेक्टर की 360 one share कंपनी ने दूसरे तिमाही के नतीजे कमजोर पेश किए है, फिर भी कंपनी ने साल का चौथा डिविडेंड देने की घोषणा की है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में इनफार्मेशन देंगे,उसके बाद स्टॉक मार्केट में इसकी आजकल की वर्तमान की स्थिति, निवेशकों के लिए रिटर्न की जानकारी और साथ में कंपनी ने जो दूसरी तिमाही नतीजे और डिविडेंड की घोषणा की है उसकी विस्तार से जानकारी आज के न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले है।

360 One Wam Ltd

360 one share कंपनी के बारे में,

कंपनी भारत की वेल्थ मैनेजमेंट में एक लीडिंग कंपनी है, जो कंपनी इन्वेस्टमेंट और फाइनेंशियल एडवाइजर का अधिकतर कंपनी काम करती है, लेकिन वर्तमान में कंपनी के सेबी से स्टॉक ब्रोकर में रजिस्टर कंपनी है,जिसके तहत कंपनी डिपॉजिटरी, पार्टिसिपेंट ,रिसर्च, एनालिस्ट ,पोर्टफोलियो मैनेजमेंट डिस्ट्रीब्यूशन फाइनेंशियल प्रोडक्ट कंपनी के शामिल है, तो कंपनी के सर्विसेज में आईआईएफएल वन ,इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट, लीडिंग सॉल्यूशन और एस्टेट प्लैनिंग के लिए भी कंपनी काम करती है।

360 one share dividend news

360 one share की वर्तमान स्थिति

कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 20.83% की दर्ज है, तो 360 one share कंपनी के सेल्स ग्रोथ 25.94% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 21.70% का दर्ज है,तो कंपनी ने अपने निवेश को जो डिविडेंड दिया है, उसका यील्ड 6.49% का है, तो वर्तमान में कंपनी के टोटल मार्केट कैप 19,028.22 करोड़ का है।

रिटर्न की जानकारी

कंपनी में पिछले 5 साल में 10% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 32% की रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 16% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 32% के रिटर्न दिया है, मतलब 360 one share कंपनी लगातार निवेशकों को अच्छे रिटर्न देती आई है।

दूसरे तिमाही के नतीजे

कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के जो नतीजे पेश किए है, वहां पर 360 one share कंपनी ने ऑपरेटिंग के रेवेन्यू 67.59 करोड़ का दर्ज किया है, तो other इनकम में कंपनी ने 217 करोड़ हासिल किया है, तो कंपनी का टोटल नेट प्रॉफिट 219 करोड़ का है, अगर सितंबर 2022 की बात करें तो वहां पर कंपनी ने ऑपरेटिंग रिवेन्यू 47.78 करोड़ की थी और other इनकम में 258 करोड रुपए की थी और नेट प्रॉफिट कंपनी का 263 करोड़ का था, मतलब वर्तमान में जो कंपनी में नतीजे पेश किए हैं,जो सितंबर 2022 में कंपनी नतीजे पेश किए थे वहां पर कंपनी के नेट प्रॉफिट अच्छा था तो इस बार कंपनी ने घाटा दर्ज किया है।

साल के चौथे डिविडेंड की घोषणा

360 one share कंपनी ने दूसरे तिमाही के नतीजे थोड़े कमजोर पेश किए हैं, लेकिन कंपनी ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 4 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा की है और उसकी एक्स डेट 10 नवंबर 2023 की रखी गई है, यह साल का चौथा डिविडेंड है इससे पहले जनवरी 2023 में कंपनी ने 17 रुपए का डिविडेंड दिया था, उसके बाद मई 2023 में 4 रुपए का डिविडेंड फिर जुलाई 2023 में कंपनी ने 4 रुपए का ही डिविडेंड दिया था।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:टेलीकॉम सेक्टर कंपनी को 4,05,55,09,699 रुपए का बड़ा ऑर्डर

नवरत्न में शामिल 70 रुपए के नीचे स्टॉक को 312 करोड़ के नए ऑर्डर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group