76 करोड़ का मार्केट कैप,75 रुपए स्टॉक और 72 करोड़ का ऑर्डर,we win share new order news

स्टॉक मार्केट की बीपीओ सेक्टर की we win share कंपनी जिसका मार्केट कैप 76.41 करोड़ का है और यह शेयर स्टॉक मार्केट में 75 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसको वर्तमान में अब 72.74 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है, तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी प्राप्त करेंगे,उसके बाद इसकी स्टॉक मार्केट की वर्तमान की स्थिति, निवेशकों के लिए रिटर्न की जानकारी और जो नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।

We Win Ltd

we win share कंपनी की जानकारी

कंपनी की शुरुआत 18 जून 2007 को सर्विन बीपीओ सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की तौर पर इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश के छत्तीसगढ़ में इसकी शुरुआत हुई थी फिर आगे जाकर 23 सितंबर 2016 को इसका नाम बदलकर we win ltd कर दिया गया है,कंपनी वर्तमान में 9001:2008 से प्रमाणित है, तो कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी गवर्नमेंट एजेंसीज, टेलीकॉम टेक्नोलॉजी ,मीडिया इंडस्ट्री कंपनी को इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस, बैक ऑफिस सर्विस, HRO सर्विस, फाइनेंशियल एंड इंश्योरेंस सर्विस और टेलिकॉम और ट्रेनिंग का भी कंपनी काम करती है।

we win share new order news

we win share की वर्तमान स्थिति

कंपनी के ऊपर वर्तमान में 8.09 करोड़ का कर्ज है, तो साथ में कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 4.92 करोड़ की राशि उपलब्ध है ,we win share कंपनी के प्रमोटर्स के होल्डिंग 70.08% की दर्ज है, तो कंपनी के टोटल मार्केट कैप 76.41 करोड़ का है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 17.25% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 14.50% का दर्ज है।

5 साल की रिटर्न की जानकारी

शेयर बाजार में यह स्टॉक निवेशकों के लिए बंपर कमाई करने वाला साबित हुआ है,क्योंकि we win share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 79% की रिटर्न, पिछले 1 साल में 61% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 66% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 18% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

72.42 करोड़ का ऑर्डर

कंपनी का शेयर वर्तमान में 75 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 100 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 36 रुपए का है,we win share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को वर्तमान में 72.42 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है वह उत्तर प्रदेश में nexgen up 112 project का ऑर्डर 3 साल के लिए मिला है और इसे 2 साल तक के लिए आगे बढ़ाया भी जायेगा।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:टेलीकॉम सेक्टर कंपनी को 4,05,55,09,699 रुपए का बड़ा ऑर्डर

नवरत्न में शामिल 70 रुपए के नीचे स्टॉक को 312 करोड़ के नए ऑर्डर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group