शेयर बाजार की आईटी और सॉफ्टवेयर सेक्टर की sahana system share कंपनी ने 2 नए कंपनी को अधिग्रहण किया है, तो इस कारण इस शेयर में अब कमाल की तेजी दर्ज हो सकती है, तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो दो नए कंपनी का अधिग्रहण किया है उसकी विस्तार से जानकारी आज के लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।
Sahana System Ltd.
sahana system share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1 मार्च 2013 में m/s. Oceans technologies नाम से हुई थी जिसे 31 मार्च 2022 बदलकर sahana system limited कर दिया गया,कंपनी का मुख्य कामकाज की बात करें तो कंपनी वेब एप डेवलपमेंट, मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट, AI डेवलपमेंट, चैट gpt डेवलपमेंट, ग्राफिक डिजाइनिंग प्रोडक्ट फोटोग्राफी, डिजिटल मार्केटिंग, वेबसाइट एंड एप्लीकेशन माइग्रेशन, साइबर सिक्योरिटी, हार्डवेयर ट्रेडिंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर जैसे प्रॉडक्ट और सर्विसेस शामिल है।
sahana system share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 232.50 करोड़ का है, तो sahana system share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 62.88% की दर्ज है,कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 11 लाख रुपए हैं, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 4.77 करोड़ का कर्ज है, कंपनी ने अपने निवेशकों को अब तक कोई भी डिविडेंड नहीं दिया है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 98.31% के है, तो प्रॉफिट ग्रोथ 353% के दर्ज है,तो कंपनी का ROE 83.52% और ROCE 75.39% का दर्ज है, तो देखा जाए तो यह कंपनी फंडामेंटल तौर पर काफी मजबूत कंपनी मानी जाएगी।
रिटर्न की जानकारी
sahana system share कंपनी का आईपीओ 31 मई 2023 को आया था उसके बाद यह शेयर मार्केट में 12 जून 2023 को लिस्ट हुई थी तब इसका प्राइस 132 रुपए से लेकर ₹135 तक रखा गया था तो उसके बाद से अगर हम कंपनी के रिटर्न की जानकारी लें तो कंपनी ने पिछले 3 महीने में 69% रिटर्न है, पिछले 1 महीने में 96% की रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
2 नए कंपनी को अधिग्रहण किया
कंपनी का शेयर ₹290 पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल ₹303 का है और इसका 52 वीक लो लेवल 136 रुपए का है, sahana system share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने दो कंपनियों को अधिग्रहण किया है उसमें से पहिले कंपनी का नाम है सॉफ्टवेन प्राइवेट लिमिटेड और दूसरे कंपनी का नाम है सॉफ्टवेन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड यह दोनों कंपनी और सॉफ्टवेयर क्षेत्र से ही आती है इस कंपनियों को 15 करोड़ में खरीद लिया है।
कंपनी को अधिग्रहण करने के बाद कंपनी ने बताया कि कंपनी अपने मार्केट कैप और सर्विस पोर्टफोलियो को अधिक बढ़ाना चाहती है और साथ में कंपनी जो दो कंपनियां खरीद ली है उनके जो एंप्लाइज है उनका अनुभव और साथ में कंपनी ब्लाकचैन डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों के साथ साइबर सिक्योरिटी इंटरनेट और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से क्षेत्र को अधिक मजबूत बनाने के लिए यह अधिग्रहण कारगर साबित होने वाला है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE- idfc first bank share में कमाल की तेजी के बीच आई सबसे बड़ी खबर।