5 रुपए शेयर को 101 करोड का ऑर्डर। nila infra share new order news

शेयर बाजार की कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट सेक्टर की nila infra share जो शेयर बाजार में ₹5 पर ट्रेड कर रहा है उसको 101 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है, तो शुरू में हम इस कंपनी का कामकाज शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है उसकी विस्तार से जानकारी आज के लेख के माध्यम से रहने वाले हैं।

Nila Infrastructures Ltd.

nila infra share कंपनी जानकारी

नीला इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1990 में इसकी शुरुआत हुई है कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस गुजरात,अहमदाबाद में स्थित है, तो nila infra share कंपनी ISO 9001: 2008 से प्रमाणित है, कंपनी के पास 25 साल का अच्छा खासा अनुभव प्राप्त है तो कंपनी मुख्य रूप से वर्तमान में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट, इंडस्ट्रियल एस्टेट डेवलपमेंट, बिल्डिंग कमर्शियल, लग्जरी बंग्लोज कंस्ट्रक्शन के साथ कंपनी रोड, प्लॉट्स , शेड्स और लाइटिंग का भी काम करती है।

nila infra share की वर्तमान स्थिति

कंपनी का मार्केट कैप 220.58 करोड़ का है, तो nila infra share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 61.9% की है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 69 लाख रुपए हैं, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 108.21 करोड़ का कर्ज है,कंपनी के सेल्स ग्रोथ -8.14% और प्रॉफिट ग्रोथ 410.31% दर्ज है।

पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी

 nila infra share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 3% रिटर्न पिछले 1 साल में -8% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 3% की रिटर्न और पिछले 5 साल में -12% के रिटर्न दिये है मतलब कंपनी ने अपने निवेशकों को इतिहास में अधिकतर निराश ही किया है।

nila infra share

101 करोड का ऑर्डर

कंपनी ने जून 2023 में जो नतीजे पेश किए हैं उसमें कंपनी को 45 लाख शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ है, जो पिछले तिमाही में 29 लाख का था और अगर हम कंपनी की वर्तमान स्थिति की प्राइस देखे तो 5.60 रुपए ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 8.70 रुपए का और 52 वीक लो लेवल 4.40 रुपए का दर्ज है, कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 101.64 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है,वो गुजरात, अहमदाबाद में रामापीर वडाज 1694 रेजिडेंशियल फ्लैट निर्माण का काम मिला है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

READ MORE-28 रुपए शेयर को सरकार का 5,123 करोड़ ऑर्डर

 

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group