शेयर बाजार की शिप बिल्डिंग सेक्टर का PSU स्टॉक mazagon dock share ने अपने क्वार्टर 2 के शानदार नतीजे पेश किए है,वहां पर कंपनी ने 53% की ग्रोथ हासिल की है और साथ में आप कंपनी ने निवेशकों के लिए 15.34 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है,तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे, उसके बाद स्टॉक मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और दूसरे तिमाही और डिविडेंड की विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल में लेने वाले हैं।
Mazagon Dock Shipbuilders Ltd
mazagon dock share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 26 फरवरी 1934 में हुई है, कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस महाराष्ट्र ,मुंबई में स्थित है, तो कंपनी के अगर वर्तमान के प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी नवल शिप, सबमरीन, ऑफशोर प्लेटफार्म, टैंकर, बल्क करियर, प्लेटफार्म सप्लाई वेसल्स ,पेट्रोल बोट का निर्माण करती है, तो कंपनी के सर्विसेज में कंपनी शिप डिजाइन, शिप बिल्डिंग और शिप रिपेयर का काम करती है यह कंपनी भारत के पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग में आती है।
mazagon dock share की वर्तमान स्थिति
कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, तो mazagon dock share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 84.83% की दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 13,286.42 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 36.52% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 82.91% का दर्ज है, कंपनी का वर्तमान का कुल मार्केट कैप 40,266.40 करोड़ का है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी का पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 37% का दर्ज है, तो mazagon dock share कंपनी ने पिछले 5 साल में निवेशकों और 63% की रिटर्न, तो पिछले 3 साल में कंपनी ने 126% की रिटर्न,तो पिछले 1 साल में कंपनी 158% रिटर्न ,तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 164% के रिटर्न दिए हैं,मतलब कंपनी लगातार निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न देती आ रही है।
दूसरे तिमाही के नतीजे
कंपनी ने अपनी दूसरी तिमाही में 1,827.70 करोड़ के नेट सेल्स पर 312.94 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जो पिछले जून 2023 तिमाही और पिछले साल सितंबर 2022 के मुताबिक कंपनी ने 53% की ग्रोथ नेट प्रॉफिट में हासिल की है, अगर हम जून 2023 में देखे, तो mazagon dock share कंपनी ने 2,172.76 करोड़ के नेट सेल्स पर 286.82 करोड़ का शुद्ध मुनाफा से किया था, तो सितंबर 2022 में कंपनी ने 1702 करोड़ के नेट सेल्स पर 200.44 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब दोनों तरफ से कंपनी ने अच्छी खासी नेट प्रॉफिट वर्तमान में हासिल की है।
15.34 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा
mazagon dock share कंपनी में दूसरे तिमाही के नतीजे अच्छे पेश किए है और साथ में कंपनी ने अपने निवशेक को बड़ी खुशखबरी देते हुए, प्रति शेयर से 15.34 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और एक्स डेट 20 नवंबर 2023 की रखी गई है, इससे पहले कंपनी ने सितंबर 2023 में 6.86 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड प्रदान किया था, स्टॉक मार्केट में यह स्टॉक 1,996.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 2,484.70 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 612 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी पढ़े:–टेलीकॉम सेक्टर कंपनी को 4,05,55,09,699 रुपए का बड़ा ऑर्डर
नवरत्न में शामिल 70 रुपए के नीचे स्टॉक को 312 करोड़ के नए ऑर्डर
विजय केडिया निवेशक कंपनी के दूसरे तिमाही के कमजोर नतीजे