स्टॉक मार्केट की होटल रिसोर्ट और रेस्टोरेंट सेक्टर की टाटा समूह की प्रमुख indian hotel Share कंपनी ने भविष्य को लेकर बहुत ही बड़ा कदम लिया है, और इसमें पहले से ही भारत के सुपर इन्वेस्टर में शामिल राकेश झुनझुनवाला का भी निवेश है, तो शुरू हम कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे, इसके बाद स्टॉक मार्केट की वर्तमान की स्थिति, निवेशक को रिटर्न की जानकारी और जो भविष्य को लेकर कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है और साथ में राकेश झुनझुनवाला के निवेश के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से रहने वाले हैं।
The Indian Hotels Company Ltd
indian hotel Share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत 1903 में जमशेदजी टाटा ने इसकी शुरुआत की थी, जो टाटा समूह के संस्थापक थे,कंपनी का मुख्य हेडक्वार्टर ऑफिस महाराष्ट्र ,मुंबई में स्थित है, तो कंपनी ने अपने कामकाज का विस्तार भारत सहित, अफ्रीका, अमेरिका, मलेशिया, मालदीव, श्रीलंका, भूटान कैसे देशों तक किया है, कंपनी के वर्तमान की ब्रांड की बात करें तो उसमें ताज, विवांता,seleqtions जैसे मुख्य ब्रांड शामिल है।
indian hotel Share की वर्तमान प्रदर्शन
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 38.19% की दर्ज है, तो Indian Hotel Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 450.08 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश में 764.04 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 84.90% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 2,547.11% का दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 58,257.69 करोड़ का है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
Indian Hotel Share कंपनी ने पिछले 3 महीने में 8% के रिटर्न, पिछले 6 महीने में 11% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 30% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 52% रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 26% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं, तो पिछले तीन साल का कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ 28% का दर्ज है।
दूसरे तिमाही के नतीजे
कंपनी ने अपने दूसरे की में 892 करोड़ के नेट सेल्स पर 157 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है,अगर हम पिछले सितंबर 2022 में देखे, तो वहां पर कंपनी ने 750 करोड़ के नेट सेल्स पर 113 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, मतलब सालाना तौर पर कंपनी की बढ़त काफी अच्छी है और साथ में Indian Hotel Share कंपनी के अगर हम पहले तिमाही बात करें, तो वहां पर कंपनी को 890 करोड़ के नेट सेल्स पर 188 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था,मतलब पिछले तिमाही के आंकड़े वर्तमान के तिमाही से बेहतर थे।
टाटा समूह की कंपनी के भविष्य को लेकर बड़ी घोषणा
स्टॉक मार्केट में कंपनी का स्टॉक 410 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 भी हाई लेवल 436 का, तो 52 वीक लो लेवल 280 रुपए का दर्ज है,Indian Hotel Share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने भविष्य को लेकर बहुत ही बढ़िया घोषणा की है क्योंकि कंपनी ने कहा है कि आने वाले 2 साल में कंपनी अपने Ginger ब्रांड के जो होटल है, उसमें बढ़ोतरी करने की कंपनी ने अहम फैसला लिया है और आने वाले समय में वह 24 से अधिक होटल का निर्माण करेगी मतलब आने वाले समय में कंपनी में ग्रोथ में बढ़िया प्रदर्शन देखते हुए आपको नजर आएगा।
राकेश झुनझुनवाला निवेश की जानकारी
भारत के सुपर इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला जिन्होंने टाटा समूह के बहुत सारे स्टॉक खरीदे हैं, उसमें indian hotel Share कंपनी में राकेश झुनझुनवाला ने दिसंबर 2022 में 2.11% की हिस्सेदारी खरीदी है और उसकी राशि वर्तमान में उसकी वैल्यू 1231 करोड़ की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी पढ़े:–
PSU स्टॉक के दूसरे तिमाही के दमदार नतीजे,साथ में डिविडेंड की घोषणा और अब 311 करोड़ का नया ऑर्डर
नवरत्न में शामिल कर्जमुक्त कंपनी की दिवाली से पहले डिवीडेंड की घोषणा
suzlon energy share की वापसी की कहानी,400 रुपए से 3 रुपए का सफर,अब 3 रुपए से आगे का सफर