भारत की टायर निर्माण क्षेत्र की मल्टीनेशनल कंपनी Balkrishna Industries Share के टॉप मैनेजमेंट में बड़े बदलाव किए है, जिससे शेयर बाजार में अब स्टॉक पर इसका असर होने वाला है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे उसके बाद स्टॉक की इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो एचआर मैनेजमेंट की तरफ में जो बड़े बदलाव हुए हैं उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Balkrishna Industries Ltd
Balkrishna Industries Share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1954 में इसके फाउंडर महावीर प्रसाद पोद्दार ने साइकिल टायर निर्माण के साथ इसकी शुरुआत की थी, अब वर्तमान में कंपनी के भारत में पांच जगह पर मैन्युफैक्चरर प्लांट है, तो उसमें औरंगाबाद, डोंबिवली,भिवंडी, चोपंकी,और भुज जैसे क्षेत्र में शामिल है।
कंपनी मुख्य रूप से एग्रीकल्चर क्षेत्र में लगने वाले टायर का निर्माण करती है और साथ में इंडस्ट्रियल सेक्टर में जितने भी छोटे वाहन होते हैं उनके लिए टायर और खनन क्षेत्र जो ऑफ रोड वाहन होते हैं उनके लिए भी कंपनी टायर निर्माण का काम करती है।
स्टॉक मार्केट में शेयर का प्रदर्शन
कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 58.29% की दर्ज है,तो Balkrishna Industries Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 3,253.93 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 37.78 करोड़ की राशि फ्री में उपलब्ध है,कंपनी की सेल्स ग्रोथ 18.68% ,तो कंपनी का डिविडेंड 0.78% है ,तो कंपनी का वर्तमान का कुल मार्केट कैप 49,698.95 करोड़ का है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी ने पिछले 6 महीने में 13% रिटर्न, पिछले 1 साल में 25% की रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 15% के रिटर्न,तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 21% के रिटर्न प्राप्त करके दिए और साथ में Balkrishna Industries Share कंपनी ने पिछले तीन सालों का जो रेवेन्यू ग्रोथ है वह 27% का दर्ज है।
दूसरे तिमाही के नतीजे
कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही में 2,225.84 करोड़ के नेट सेल्स पर 335.39 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, सालाना तौर पर कंपनी की जो ग्रोथ है उसमें कमी आई है, क्योंकि सितंबर 2022 में कंपनी ने 2,704.29 करोड़ के नेट सेल्स पर 403 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।
टॉप मैनेजमेंट में बड़े बदलाव
Balkrishna Industries Share कंपनी के लिए मिली जानकारी के अनुसार बालकृष्ण इंडस्टरीज कंपनी की जो टॉप मैनेजमेंट है उसमें बदलाव किया है और वापस राजीव पोद्दार को अगले 5 साल के लिए ज्वाइंट MD पद के लिए नियुक्त किया गया है, यह नियुक्ति 22 जनवरी 2024 से लागू हो जाएगी।
साथ में कंपनी ने एडिशनल डायरेक्टर के रूप में मिस्टर लक्ष्मी दास मर्चेंट और मिस्टर राहुल दत्त को नियुक्त किया है यह शेयर स्टॉक मार्केट में अब 2,570 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 2,682 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 1,908 रुपए का दर्ज है।
Read more- balkrishna industries share price target 2023,2024,2025,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:–gandhar oil ipo की पूरी जानकारी,आइपीओ प्राइस बैंड 160 रुपए
7 रुपए पैनी स्टॉक को 171.17 करोड का ऑर्डर
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक
Yes Bank Share में निवेशक को जरूरी खबर,Anand Rathi ने भी दिए टारगेट