भारतीय शेयर बाजार की इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स सेक्टर की Aeroflex industries limited के भविष्य को लेकर Aeroflex industries share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होगी इसकी जानकारी लेने से पहले हम, शुरू में कंपनी का कामकाज, शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति और भविष्य में टारगेट कैसे होंगे इसकी विस्तार से जानकारी लेने वाले है।
Aeroflex industries limited
Aeroflex industries share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 19 अक्टूबर 1993 में suyog intermediate private limited के तौर पर हुई थी फिर उसका 3 अक्टूबर 1998 में उसे Aeroflex industries limited नाम दिया गया यह कंपनी महाराष्ट्र मुंबई में इसकी शुरुआत हुई थी और यह कंपनी का मुख्य बिजनेस stainless-steel फ्लैक्सिबल होज का निर्माण करना है।
कंपनी ने अपने प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चर और सप्लाई का काफी अच्छा विस्तार किया है तो कंपनी सोलर होसेज, गैस होसेज, वैक्यूम होसेज, ब्रेडिंग इंटरलॉक होसेज जैसे प्रॉडक्ट शामिल है,कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार भारत सहित यूएसए, यूरोप जैसे देशों में भी करने में कंपनी कामयाब हो चुकी है।
Aeroflex industries share price target 2023
मार्केट कैप 2,090.46 करोड़ का है, तो कंपनी के वर्तमान में 45 करोड़ का कर्ज है,कंपनी के पास फ्री कैश की उपलब्धता 6.18 करोड की है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 11.87%, प्रॉफिट ग्रोथ 9.38% दर्ज है।
कंपनी के ऊपर 45 करोड़ का कर्ज है, जिसे कंपनी भविष्य को देखते हुए अगर कम करती है तो Aeroflex industries share price target 2023 में इसका पहला टारगेट 190 रुपए और दूसरा टारगेट 230 रुपए तक जा सकता है।
Aeroflex industries share price target 2024
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स की जानकारी लेते हैं, तो कंपनी ने मार्च 2019 में 140.42 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए थे, फिर उसके बाद मार्च 2020 में 144.34 करोड, मार्च 2021 में 144.73 करोड ,मार्च 2022 में 240 करोड़ और उसके बाद मार्च 2023 में कंपनी ने 269.38 करोड के नेट सेल्स दर्ज किए हैं।
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स की जानकारी लेते हैं,तो कंपनी की वर्तमान में पिछले साल नतीजे से वर्तमान के जो नतीजे हैं,उसने काफी अच्छा ग्रोथ है,तो कंपनी भविष्य में भी ऐसी ही ग्रोथ करती है,तो Aeroflex industries share price target 2024 में इसका पहला टारगेट 250 रुपए और दूसरा टारगेट 275 रुपए तक जा सकता है।
Aeroflex industries share price target 2025
कंपनी के पिछले 5 साल के शुद्ध मुनाफे की जानकारी लेते हैं, तो कंपनी ने मार्च 2019 में 7.08 करोड का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, फिर मार्च 2020 में 4.71 करोड़ का शुद्ध मुनाफा, मार्च 2021 में 6.02 करोड़ का शुद्ध मुनाफा, मार्च 2022 में 27.57 करोड का शुद्ध मुनाफा, फिर उसके बाद मार्च 2023 में कंपनी ने 30.16 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है।
कंपनी के पिछले 5 साल के शुद्ध मुनाफे की जानकारी लेते है, तो उसमें वर्तमान में जो कंपनी ने शुद्ध मुनाफा हासिल किया है उसने कमाल की ग्रोथ नजर आई और भविष्य में भी कंपनी ऐसे ही ग्रोथ करती रहती है, तो Aeroflex industries share price target 2025 में इसका पहला टारगेट आपको 300 रुपए और दूसरा टारगेट 330 रुपए तक जा सकता है।
Aeroflex industries share price target 2030
कंपनी ने वर्तमान में अपना बिजनेस भारत के डॉमेस्टिक मार्केट से लेकर बाहर की देशों में भी विस्तार करने में कंपनी कामयाब हुई है, तो उसमें यूरोप, यूएसए जैसे है देश देश शामिल है और साथ में चाइना में कंपनी में 2014 में मार्केट में प्रवेश किया था लेकिन कंपनी को इतनी अच्छी सफलता नहीं मिली है तो कंपनी अगर भविष्य में अपने मार्केट का विस्तार और अन्य अधिक देशों में करती है,तो भविष्य में Aeroflex industries share price target 2030 में इसका पहला टारगेट आपको 700 रुपए और दूसरा टारगेट 750 रुपए तक जा सकता है।
Aeroflex industries share की मजबूती
- कंपनी के पिछले 3 साल का रिवेन्यू ग्रोथ 23.52% का दर्ज है।
- कंपनी के पिछले 3 साल का ROE 26.52% का दर्ज है।
- कंपनी का पिछले 3 साल का ROCE 28.26% का दर्ज है।
Aeroflex industries share की कमजोरी
- कंपनी का वर्तमान में का एबिटा ट्रेडिंग 39.50 का है जो अधिक है।
- कंपनी के उपर 45.01 करोड़ का कर्ज है।
RISK OF Aeroflex industries share
कंपनी की रिस्क फैक्ट की बात करें तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 45 करोड का कर्ज है और साथ में कंपनी के प्रतिस्पर्धी कंपनियों में बड़े नाम शामिल है, तो उसमें दिशा इंडिया, अनुप इंजीनियरिंग,kpi ग्रीन एनर्जी, बालू फॉर्ज इंडस्टरीज जैसे नाम शामिल है।
मेरी राय-
कंपनी निवेश के लिए काफी अच्छी कंपनी माने जाएंगे क्योंकि इस कंपनी की वर्तमान स्थिति काफी अच्छी है और कंपनी का जो बिजनेस मॉडल है वह भविष्य पर आधारित है जिनके कारण इनकी जो प्रोडक्ट है,उनके ऊपर भविष्य में अधिक से अधिक ऑर्डर मिलने की भी संभावना अधिक है, तो अगर कोई निवेश करना चाहता है तो वर्तमान को प्राइस से देखने से पहले किसी जानकार की सलाह जरूर लें।
FAQ
सवाल-Who is the owner of Aeroflex?
जवाब-SAT industries Aeroflex के owner है।
सवाल-Aeroflex Industries Limited products
जवाब-stainless steel hose ये कंपनी का मुख्य प्रॉडक्ट है।
सवाल-What is the email address of Aeroflex Industries Ltd?
जवाब-corporate@aeroflexindia.com ये कंपनी का email address है।
निष्कर्ष- Aeroflex industries limited कंपनी की जानकारी लेते हुए हमने शुरू में कंपनी का कामकाज, फिर शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी और साथ में भविष्य को लेकर Aeroflex industries share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट हो सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई है अगर यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर दर्ज करें।
डिस्क्लइमर[ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE- gg engineering share price target 2023,2024,2025,2030