शेयर बाजार का केबल निर्माण क्षेत्र की aksh optifibre share कंपनी को हाल ही में 13,43,00,000 रुपये का आर्डर प्राप्त हुआ है, तो शुरू में हम इस कंपनी का कामकाज ,शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और नए ऑर्डर की विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल माध्यम से लेने वाले हैं।
Aksh Optifibre Ltd.
aksh optifibre share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1986 में हुई है, तो कंपनी वर्तमान में ISO 9002 से प्रमाणित है, तो अगर aksh optifibre share कंपनी के हम मुख्य प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी सिंगल मोड और मल्टीमॉड केबल्स, डुएट केबल्स, आर्मूर्ड एंड एरियल केबल्स , आउटडोर केबल्स और साथ में रिबन फाइबर ऑप्टिक का भी निर्माण करती है।
aksh optifibre share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 187.92 करोड़ का है, तो aksh optifibre share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 76.44 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 27.18% की दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश की उपलब्धता 6.40 करोड़ की है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ – 9% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ -9% का ही दर्ज है, तो कंपनी का ROE 5.28% का और ROCE 9.13% का दर्ज है।
पिछले 5 साल की रिटर्न जानकारी
कंपनी के रिटर्न की जानकारी लेते हैं,तो aksh optifibre share कंपनी पिछले 6 महीने में 26% रिटर्न पिछले 1 साल में -6% रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 23.8% की रिटर्न ,तो पिछले 5 साल में कंपनी में -15.2% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
13,43,00,000 रुपए का ऑर्डर
aksh optifibre share कंपनी का शेयर 11 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 13 रुपए का और 52 वीक लो लेवल 8 रुपए का दर्ज है,कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने खुद यह घोषणा की है, कि कंपनी को हाल ही में 13,43,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर जयपुर नगर निगम जूरिडिक्शन से स्मार्ट एलईडी लाइटिंग सिस्टम और नॉर्मल एलईडी लाइटिंग सिस्टम का काम मिला है, जो चार महीने पूरा भी करना है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE- vodafone idea share ने यह क्या कर दिया?