शेयर बाजार में बैंक पब्लिक सेक्टर की कंपनी यूको बैंक को लेकर भविष्य में uco share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे, इसकी जानकारी लेने से पहले हम इस बैंक का कामकाज फिर इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और भविष्य को लेकर टारगेट क्या हो सकते हैं उसकी विस्तार से जानकारी आज के न्यूज़ आर्टिकल माध्यम से लेने वाले हैं।
UCO Bank
uco share के बारे में
बैंक की शुरुआत 6th जनवरी 1943 में मिस्टर जी.डी बिरला ने इसकी शुरुआत की थी, तब इस बैंक का नाम यूनाइटेड कमर्शियल बैंक रखा गया था और इसका हेडक्वार्टर कोलकाता में स्थित था, साल 1985 से इस बैंक का नाम uco bank रख दिया गया,वर्तमान में बैंक का नेटवर्क से 2000 ब्रांचेस का निर्माण हुआ है साथ में 370 एटीएम और 35 रीजनल ऑफिस बैंक तैयार किए हैं, और साथ में कंपनी ने सिंगापुर और हांगकांग तक अपना बैंक का विस्तार किया है, कंपनी पर्सनल बैंकिंग के सेक्टर में बैंक डिपॉजिट, सेविंग पर्सनल लोन, एजुकेशनल लोन, कार लोन डेबिट कार्ड पर काम करती है, तो कंपनी एनआरआई बैंकिंग में भी काम करती है।
uco share price target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 53,562 करोड़ का है, तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 95.39% के दर्ज है, तो कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ 100% का तो कंपनी का ROE 8.50% का दर्ज है, बैंक की वर्तमान स्थिति अच्छी मानी जाएगी जिसके तहत uco share price target 2023 में पहला टारगेट 50 रुपए और दूसरा टारगेट 60 रुपए तक जा सकता हैं।
uco share price target 2024
कंपनी की रिटर्न की जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने पिछले 3 महीने में 65.2% रिटर्न ,पिछले 6 महीने में 89% का रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 253% रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 51% रिटर्न, पिछले 5 साल में कंपनी ने 19% के रिटर्न दिए मतलब कंपनी लगातार अपने निवेशकों को अच्छे रिटर्न देती है आई है तो भविष्य में भी कंपनी ग्रोथ करती है, uco share price target 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 75 रुपए और दूसरा टारगेट 95 रुपए तक जा सकता है।
uco share price target 2025
कंपनी में जून 2023 में जो अपनी तिमाही के नतीजे पेश किए थे वहां पर कंपनी को 223 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था और साथ में कंपनी ने अपने सालाना तौर पर मार्च 2023 में भी 1,862.34 करोड का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है,तो भविष्य में भी कंपनी ऐसी ही ग्रोथ करती है तो आपको भविष्य में uco share price target 2025 में इसका पहला टारगेट 110 रुपए और दूसरा टारगेट 130 रुपए तक जा सकता है।
uco share price target 2030
कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न का अध्ययन करते हैं, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 95.39% की दर्ज है, तो पब्लिक के पास 3.21% की,DII के पास 1.35% की, तो FII के पास 0.05% की दर्ज है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 95.39% की जो काफी अच्छी मानी जाएगी,लेकिन सेबी के अनुसार 50 से 75% तक की प्रमोटर होगी काफी अच्छी मानी जाती है और 75 के बाद उसे फिर ऑफर फॉर सेल करके बेचनी पड़ती है, तो कंपनी इस प्रमोटर होल्डिंग को 75 के आसपास भी रखती है, तो uco share price target 2030 तक इसकी जो टारगेट है उसमें भी आपको अच्छी खासी बढ़ोतरी होती हुई नजर आएगी तो उसमें पहला टारगेट आपको ₹300 और दूसरा टारगेट ₹350 तक तक जा सकती है।
uco share की मजबूती
- कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 95.39% की दर्ज है,जो काफी अच्छी है।
- पिछले 1 साल में सीएजीआर रिटर्न 253% का दिए हैं।
- कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 40% का दर्ज है।
uco share की कमजोरी
- कंपनी में पिछले तीन साल में ROA 0.36 का दर्ज है।
- कंपनी का पिछले 3 साल का ROE 4.78% का है।
- कंपनी का पिछले तीन साल का इनकम ग्रोथ 5.26% का है।
निष्कर्ष-पब्लिक बैंक सेक्टर की कंपनी यूको बैंक शेयर कंपनी का अगर हम मार्केट कैप के हिसाब से उसकी शेयर प्राइस कम है,साथ में निवेशक को रिटर्न भी अच्छे दिए है,तो इसमें निवेश करने से पहले की किसी जानकार की सलाह लें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE-balrampur chini share price target 2023,2024,2025,2030