भारतीय शेयर मार्केट के सुपर इन्वेस्टर कहे जाने वाले आशीष धवन ने अपने पोर्टफोलियो में से 2 stock की बिक्री की है, उसमें से पहला स्टॉक birlasoft share और दूसरा zensar technologies तो शुरू में हम दो कंपनियों का कामकाज उनकी वर्तमान की शेयर की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और आशीष धवन ने कब इन्वेस्ट किए थे और कब बेचे इसकी भी विस्तार से जानकारी आज के आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Birlasoft Ltd.
birlasoft stock वर्तमान की स्थिति
शेयर बाजार की आईटी और सॉफ्टवेयर क्षेत्र में सेवा प्रदान करने वाली birlasoft share कंपनी का मार्केट कैप 14,267.54 करोड़ का है,तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है, कंपनी के पास फ्री कैश में 262.08 करोड उपलब्ध है,तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 41.03% की दर्ज है,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 17.95% की और प्रॉफिट ग्रोथ – 32% का दर्ज है और कंपनी ने अपने निवेशकों को अब तक जीरो 0.68% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है।
पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी
शेयर बाजार में इस क्षेत्रने अपने निवेशकों को लगातार अच्छे खासे रिटर्न देने में यह कंपनी कामयाब हुई है क्योंकि birlasoft stock कंपनी ने पिछले 6 महीने में 85% रिटर्न ,पिछले 1 साल में 61% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 43% रिटर्न और पिछले 5 साल में 10% के रिटर्न इस कंपनी ने दिए हैं।
शेयर में तेजी के बाद शेयर बेच दिये
कंपनी का शेयर वर्तमान में 518 रुपए पर ट्रेड कर रहा है हैं और साथ में birlasoft stock कंपनी का 52 वीक हाई लेवल ₹535 का और 52 वीक लो लेवल ₹250 का है,शेयर की वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी है और साथ में कंपनी ने जून 2023 में जो अपने तिमाही के नतीजे पेश किए थे, उसमें 446.99 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था जो पिछले तिमाही से बहुत ही बेहतर माना जाता है पर अब इतनी बड़ी तेजी के बीच भी आशीष धवन ने इस कंपनी के शेयर बेच दिए हैं जो साल जून 2022 में 1.29% के शेयर खरीदे थे।
Zensar Technologies Ltd.
zensar technologies stock वर्तमान की स्थिति
शेयर बाजार की आईटी और सॉफ्टवेयर की सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ने zensar technologies share कंपनी का मार्केट कैप 12,728.73 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 49.21% का दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 309.60 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 11.94% तो प्रॉफिट ग्रोथ -3.96% दर्ज है, कंपनी ने अपने निवेशकों को अब तक 0.91% डिविडेंड यिल्ड प्रदान किया है।
पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी
zensar technologies stock कंपनी के पिछले रिटर्न की जानकारी शानदार है, क्योंकि पिछले 5 साल में कंपनी ने 11% रिटर्न, पिछले 3 साल में 48% के रिटर्न पिछले 1 साल में 134% रिटर्न और पिछले 6 महीने में 105% के रिटर्न इस कंपनी ने अपने निवेशकों को दिए हैं।
तेजी के बाद शेयर की बिकवाली
कंपनी का शेयर वर्तमान में ₹562 पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल ₹575 का और 52 वीक लो लेवल ₹201 का है कंपनी ने सालाना तौर पर और जो जून 2023 में अपनी नतीजे पेश किए थे उसमें अच्छे आंकड़े पेश किए थे और जिसके तहत शेयर में कमाल की तेजी दर्ज है, फिर भी आशीष धवन ने जून 2022 में 1.06% की हिस्सेदारी खरीदारी की थी उसे अब बेच दिया है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE-कर्जमुक्त 60 रुपए शेयर को मिला 2,000 करोड़ का आर्डर