शेयर बाजार की रियल स्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की nbcc share कंपनी को हाल ही में 2,000 करोड का आर्डर प्राप्त हुआ है,जिसके तहत कंपनी में आप जबरदस्त तेजी दर्ज हो सकती है, तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो नया ऑर्डर हासिल किया है ,उसकी विस्तार से जानकारी न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
NBCC (India) Ltd.
nbcc share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत नवंबर 1960 में नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन नाम से इसकी शुरुआत भारत सरकार के मिनिस्टर द्वारा इसे स्थापित किया गया है, और इसका मुख्य हेडक्वार्टर ऑफिस दिल्ली में ही स्थित है, कंपनी के मुख्य कामकाज के बाद करें तो nbcc share कंपनी अधिकतर गवर्नमेंट के प्रोजेक्ट पर ही अधिकतर काम करती है, और साथ में कंपनी पावर सेक्टर, कूलिंग टावर real-estate के साथ इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट पर भी कंपनी काम करती है।
nbcc share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 11,061 करोड़ का है, तो nbcc share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 61.75% की है, तो कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और साथ में कंपनी के पास फ्री कैश में 2,350 करोड़ का है तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.96% का, तो सेल्स ग्रोथ 12.11% और प्रॉफिट ग्रोथ -9.36% का दर्ज है।
पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी
कंपनी ने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों को 58% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, वैसे पिछले 1 साल में 73% के रिटर्न, पिछले 3 साल के 30% के रिटर्न और पिछले 5 साल में -3% रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं,मतलब शॉर्ट टर्म में देखे तो nbcc share कंपनी ने अपने निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
एनबीसीसी शेयर को मिला 2,000 करोड़ का आर्डर
nbcc share वर्तमान में यह ₹61 पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल ₹63 का और 52 वीक लो लेवल₹29 का है कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को जो नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है वह केरला सरकार की तरफ से प्राप्त हुआ है और यह आर्डर केरला स्टेट हाउसिंग बोर्ड, मरीन ड्राइव, कोची कि क्षेत्र में मिला है, जो 17.1 acres लैंड का डेवलपमेंट करने का प्रोजेक्ट पर मंजूरी मिली है जिसकी कुल वैल्यू 2,000 करोड़ की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE- idfc first bank share में कमाल की तेजी के बीच आई सबसे बड़ी खबर।