हिंदूजा ग्रुप कंपनी को मिला तमिलनाडु सरकार से 552 नए बस का ऑर्डर,Ashok Leyland share latest bus order

भारत में हिंदूजा ग्रुप की प्रमुख Ashok Leyland share कंपनी को तमिलनाडु सरकार की तरफ से 552 नए बस का आर्डर प्राप्त हुआ है साथ में इससे पहले भी कंपनी को तमिलनाडु और गुजरात से भी मैं आर्डर प्राप्त हुए थे,साथ में कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 79.28% का दर्ज किया है जो काफी अच्छा है।

Ashok Leyland Ltd

हिंदूजा ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी

कंपनी साल 2007 से हिंदूजा ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी मानी जाती है,जिसके अंतर्गत कंपनी कमर्शियल व्हीकल में भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी कंपनी है और बस निर्माण में यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है और दुनिया भर में एलसीवी, ट्रक निर्माण में यह 10 नंबर की प्रमुख बड़ी कंपनी मानी जाती है, कंपनी की शुरुआत 7 दिसंबर 1948 में अशोक मोटर्स नाम से इसकी शुरुआत सेनानी रघुनंदन शरण ने पंजाब में इसकी शुरुआत की गई थी।

Ashok Leyland share latest bus order

पहले भी तमिलनाडु और गुजरात मिले है ऑर्डर

कंपनी को तमिलनाडु सरकार की तरफ से ही 1,666 बस का नया ऑर्डर 13 अक्टूबर 2023 को प्राप्त हुआ था, उससे पहले सितंबर महीने में भी Ashok Leyland share कंपनी को गुजरात सरकार की तरफ से 1282 बस का नया ऑर्डर भी प्राप्त हुआ था, वर्तमान में यह स्टॉक 170 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 191 रुपए का, तो 52 वीक लेवल 133 रुपए का दर्ज है।

तमिलनाडु सरकार से 552 नए बस का ऑर्डर

Ashok Leyland share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को तमिलनाडु सरकार की तरफ से तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की तरफ से 552 अल्ट्रा लो एंट्री वाले डीजल बस का निर्माण का आर्डर मिला है और यह बस नॉन एसी बस होंगे,कंपनी का कुल मार्केट कैप 49,972.89 करोड रुपए का दर्ज है।

Ashok Leyland share कंपनी के सेल्स ग्रोथ 66%

कंपनी के ऊपर वर्तमान में 3,180.10 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री में 501.29 करोड़ की राशि पड़ी हुई है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 66% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 154% का दर्ज है,कंपनी पिछले 1 साल में 19% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 22% क्रेडिट तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 3.5% के रिटर्न निवेश को प्राप्त करके दिए हैं।

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group