बैंक पब्लिक सेक्टर की कंपनी Bank Of India Share ने 4500 करोड़ का QIP जारी किया है जिसके तहत स्टॉक में काफी तेजी तर्ज हुई है, तो शुरू में हम इस बैंक के बारे में जानकारी देंगे, साथ में इसकी वर्तमान की स्थिति, निवेश के लिए रिटर्न की जानकारी और जो बैंक ने QIP जारी किया है, उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ में लेने वाले हैं।
Bank Of India
Bank Of India Share की जानकारी
बैंक की शुरुआत 7 सितंबर 1906 में मुंबई के कुछ बिजनेसमैन मिलकर इसकी शुरुआत की गई थी, बैंक के वर्तमान के कामकाज के बात करें तो कंपनी डिपॉजिट, लोन, एनआरआई बैंकिंग, कार्ड ऑनलाइन सर्विसेज, इंटरनेट बैंकिंग जैसे कामकाज कम बैंक करती है।
स्टॉक की वर्तमान स्थिति
बैंक शेयर में प्रमोटर की होल्डिंग 81.41% की वर्तमान में दर्ज है, तो Bank of India Share कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.82% का, तो प्रॉफिट ग्रोथ 18.16 का,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 46,862.72 करोड़ का है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
बैंक शेयर ने पिछले 5 साल में 6% की रिटर्न, पिछले 3 साल में 31% की रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 22% रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में Bank of India Share ने 51% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
4,500 करोड़ के QIP
पब्लिक विभाग की Bank of India Share ने मंगलवार को QIP लॉन्च कर दिया गया और इसकी जो राशि हो 4,500 करोड़ की रखी गई है और उसकी फ्लोर प्राइस 105.42 रुपए रखी गई है,बैंक शेयर का 52 वीक हाई लेवल 113 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 66 रुपए का है, QIP लॉन्च करने के बाद इसमें 52 वीक हाई लेवल को क्रॉस करके 116.25 रुपए का नया टारगेट बनाया है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
Read more…आशीष कचोलिया ने 13 रुपए के पेनी स्टॉक को पोर्टफोलियो में किया शामिल
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक
suzlon energy share के गिरीश तांती का प्रोमोटर होल्डिंग पर बड़ा बयान