शेयर बाजार की इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट सेक्टर की कंपनी cff fluid control Share को भारतीय नौसेना से तीन बड़े आर्डर प्राप्त हुए हैं, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे साथ में इसकी स्टॉक मार्केट का वर्तमान प्रदर्शन, निवेशकों को रिटर्न की जानकारी और जो नौसेना से तीन बड़े आर्डर प्राप्त हुए हैं, उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
CFF Fluid Control Ltd
cff fluid control Share कंपनी की जानकारी
फ्लैश फोर्ज फ्लूड कंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी की शुरुआत 16 फरवरी 2012 को महाराष्ट्र, मुंबई में हुई है, फिर 5 सितंबर 2022 में इसका नाम बदलकर cff fluid control limited कर दिया गया, कंपनी मुख्य रूप से डिफेंस क्षेत्र में काम करती है, कंपनी के सर्विसेज और प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी फ्लूट कंट्रोल प्रोडक्ट, डिस्ट्रीब्यूटर डिसटीब्यूशन एंड और एअर पैनल्स, न्यूक्लियर सैंपलिंग सिस्टम साथ में मेंटिनेस सर्विसेज का कंपनी काम करती है।
cff fluid control Share का वर्तमान प्रदर्शन
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 73% की दर्ज है, तो cff fluid control Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 45.90 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास भी कैश के स्वरूप में 1.58 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0% है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 50.39% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 31.07% का दर्ज है, कंपनी का वर्तमान का कुल मार्केट कैप 863.68 करोड़ का है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
cff fluid control Share कंपनी ने पिछले 1 महीने में 17% के रिटर्न पिछले 3 महीने में 27% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 142% रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी के पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 30% का दर्ज है।
भारतीय नौसेना के तरफ से 3 बड़े आर्डर
कंपनी का स्टॉक केवल बीएसई पर ही लिस्ट है और इसकी वर्तमान प्राइस 443 रुपए की तो 52 वीक हाई लेवल 494 रुपए की, तो 52 वीक लो लेवल 165 रुपए का है, cff fluid control Share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को भारतीय नौसेना के तरफ से 3 बड़े आर्डर प्राप्त हुए हैं।
पहला ऑर्डर
कंपनी को पहला ऑर्डर भारतीय नौसेना की तरफ से विशाखापट्टनम के क्षेत्र से सीपीआरओ सामग्री संगठन के तहत TWA MCA 62 सिस्टम के लिए 2,12,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर कंपनी को मई 2024 तक पूरा भी करना है।
दूसरा आर्डर
cff fluid control Share कंपनी को दूसरा आर्डर भारतीय नौसेना की तरफ से मुंबई की क्षेत्र के लिए सीपीआरओ सामग्री संगठन के TMA MCA 62 सिस्टम के लिए 11,30,00,000 रुपए का आर्डर मिला है यह आर्डर कंपनी को फरवरी 2025 तक पूरा करना है।
तीसरा आर्डर
तीसरा आर्डर कंपनी को मुंबई के क्षेत्र से ही प्राप्त हुआ है और यह आर्डर कंपनी को अक्टूबर 2024 तक पूरा करना है, और इसकी जो राशि है, वह 7,19,00,000 रुपए की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी पढ़े:–
PSU स्टॉक के दूसरे तिमाही के दमदार नतीजे,साथ में डिविडेंड की घोषणा और अब 311 करोड़ का नया ऑर्डर
नवरत्न में शामिल कर्जमुक्त कंपनी की दिवाली से पहले डिवीडेंड की घोषणा
suzlon energy share की वापसी की कहानी,400 रुपए से 3 रुपए का सफर,अब 3 रुपए से आगे का सफर