edelweiss share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी

शेअर बाजार की फाइनेंस सेक्टर की कंपनी edelweiss financial services Ltd के भविष्य को लेकर edelweiss share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी लेने पहले हम शुरू में कंपनी का कामकाज, कंपनी के सर्विसेज साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी, नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी और भविष्य को लेकर क्या टारगेट हो सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।

Edelweiss Financial Services Ltd

कंपनी की जानकारी

edelweiss share कंपनी फाइनेंस सेक्टर की कंपनी है जिसकी शुरुआत 21 नवंबर 1995 से यह कंपनी कार्यरत है कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विसेस की बात करें तो कंपनी क्रेडिट, इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी, कैपिटल मार्केट,वेल्थ मैनेजमेंट के साथ इंश्योरेंस क्षेत्रों में कंपनी काम करती है।

edelweiss share price target

edelweiss share price target 2023

कंपनी का मार्केट कैप 5,112.55 करोड का है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 32.78% की दर्ज है, तो अपने निवेशकों को कंपनी ने अब तक 3.03% डिविडेंड इन प्रदान किया है, edelweiss share कंपनी के सेल्स ग्रोथ 143.19% का और प्रॉफिट ग्रोथ 30.32% का दर्ज है।

कंपनी के कुल शेयर की संख्या 94.33 करोड़ की है,तो edelweiss share कंपनी का फेस वैल्यू 1 रुपए और बुक वैल्यू 76.97 रुपए का है कंपनी का ROE  20.89% का,ROCE 17.25% का दर्ज है।

कंपनी का डिविडेंड इन 3.03% का है,जो काफी अच्छा है,तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 32.78% की है जो कम है जो भविष्य में कंपनी अगर प्रमोटर होल्डिंग में बढ़ोतरी करती है, तो edelweiss share price target 2023 में इसका पहला टारगेट आपको 75 रुपए और दूसरा टारगेट 90 रुपए तक जा सकता है।

read more-bhel share price Target 2023,2024,2025,2030

edelweiss share price target 2024

कंपनी के पिछले 5 साल के ऑपरेटिंग इनकम की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2018 में edelweiss share कंपनी 420 करोड़ के ऑपरेटिंग इनकम दर्ज की थी फिर उसके बाद मार्च 2019 में 303.04 करोड़, मार्च 2020 में 235.10 करोड़,मार्च 2021 में 343.95 करोड़ फिर उसके बाद मार्च 2022 में कंपनी ने 836.45 करोड के ऑपरेटिंग इनकम दर्ज किए थे।

कंपनी के ऊपर हमने पिछले 5 साल के ऑपरेटिंग इनकम की जानकारी ली तो उसी पर आधारित अब हम शुद्ध मुनाफे की बात करें तो मार्च 2018 में edelweiss share कंपनी ने 138.26 करोड़ के शुद्ध मुनाफा हासिल किया था फिर उसके बाद मार्च 2019 में 102.88 करोड़,मार्च 2020 में 82.58 करोड़,मार्च 2021 में 716.21 करोड़ और फिर मार्च 2022 में 933.36 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है।

कंपनी के पिछले 5 साल की ऑपरेटिंग इनकम और उससे होने वाला शुद्ध मुनाफा की जानकारी ली तो कंपनी लगाता अच्छी खासी ग्रोथ में नजर आ रही है तो उसके कारण edelweiss share price target 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 100 रुपए और दूसरा टारगेट 120 रुपए तक जा सकता है।

edelweiss share price target 2025

कंपनी ने अपने निवेशकों को को किस प्रकार के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं जिसकी जानकारी लेते हैं तो edelweiss share कंपनी ने पिछले 5 साल में -29% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है और पिछले 3 साल में कंपनी ने -13% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है,पिछले 1 साल में कंपनी ने -13% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं मतलब कंपनी ने लगातार अपने निवेशकों को निराश ही किया है लेकिन कंपनी की वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी होने के कारण आप इस शेयर में ग्रोथ नजर आ रहे हैं तो इस कारण edelweiss share price target 2025 में इसका पहला टारगेट आपको 150 रुपए और दूसरा टारगेट 180 रुपए तक जा सकता है।

edelweiss share price target 2030

कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न को देखते हैं तो edelweiss share कंपनी के पब्लिक के पास 33.24% की होल्डिंग दर्ज है तो प्रमोटर के पास 32.78% की,FII के पास 31.36% और DII के पास 2.62% की होल्डिंग दर्ज है देखा जाए प्रोमोटर होल्डिंग में कमी नजर आ रही है अगर भविष्य में कंपनी प्रमोटर होल्डिंग में बढ़ोतरी करती है,तो इसके जो टारगेट है वह edelweiss share price target 2030 तक अच्छे खासे नजर आ सकते हैं तो उसमें पहला टारगेट आपको 450 रुपए और दूसरा टारगेट 500 रुपए तक जा सकता है।

edelweiss share की मजबूती

  • कंपनी का substantial प्रॉफिट ग्रोथ पिछले 3 साल का 108% का दर्ज है।
  • पिछले 3 साल का ROE 10.18% का दर्ज है।
  • कंपनी का  डिवीडेंड यील्ड 3.03% का दर्ज है।

edelweiss share की कमजोरी

  • कंपनी की प्रोमोटिंग होल्डिंग 32.78% की है जो कम मानी जाएगी।
  • कंपनी ने पिछले 1 साल में -13% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

risk of edelweiss share

कंपनी ने अपने निवेशकों को long-term के लिए इस edelweiss share कंपनी ने भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है, क्योंकि ऊपर अपने पिछले 5 साल की सीएजीआर रिटर्न की जानकारी देखे तो उसमे गिरावट ही दर्ज है।

मेरी राय:-

कंपनी निवेश के लिए अच्छी नहीं मानी जाएगी क्योंकि edelweiss share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 32.78% की दर्ज है जो कम मानी जाएगी और साथ में कंपनी में पिछले कुछ सालों से अपने निवेशकों को गिरावट ही दर्ज की है, जिसके तहत इस कंपनी में आप अगर निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो किसी उचित सलाहगार की सलाह लेकर यहां पर निवेश की योजना बना सकते हैं।

ये भी पढ़े:-suzlon share price Target

FAQ

सवाल-Is Edelweiss share good to buy

जवाब-कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग में भी कमी है और पिछले कुछ सालों से कंपनी ने अपने निवेशकों को निराश ही किया है तो निवेश करने के लिए यह कंपनी अच्छी नहीं मानी जाएगी फिर भी अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो किसी सलाहकार की सलाह लें।

सवाल-Edelweiss share bonus history

जवाब-कंपनी के बोनस हिस्ट्री के बात करते है तो 10 अगस्त 2010 को बोनस जारी किया था उसका ratio 1:1 का है।

निष्कर्ष- edelweiss share कंपनी की जानकारी लेते हुए हमने कंपनी का कामकाज, कंपनी का विस्तार साथ में शेयर बाजार में इसकी रिटर्न की जानकारी, वर्तमान की स्थिति और भविष्य को लेकर क्या edelweiss share price target 2023,2024,2025,2030 तक  टारगेट हो सकते हैं इसके विस्तार से जानकारी जिससे लेख के माध्यम से दी गई है अगर यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दर्ज करे।

READ MORE- Vedanta share price target 2023,2024,2025,2030

jsw infra share price target 2023,2024,2025,2030

 

 

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group