शेयर बाजार की फ़र्टिलाइज़र सेक्टर की कंपनी गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड ने अपने निवेशकों को ₹10 डिविडेंड देने की घोषणा की है जिसके तहत gsfc share में तेजी दर्ज हुई है तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज, साथ में शेयर बाजार में इसकी रिटर्न की जानकारी, वर्तमान की स्थिति और जो नए डिविडेंड हिस्ट्री और डिविडेंड की घोषणा ,एक्स रिकॉर्ड डेट की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Gujarat State Fertilizers & Chemicals Ltd
gsfc share की वर्तमान स्थिति
फ़र्टिलाइज़र सेक्टर की कंपनी gsfc share कंपनी का मार्केट कैप 6,252.11 करोड़ का है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 6.6% का,तो कंपनी के पास फ्री कैश की उपलब्धता 315 करोड़ की है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में 2.82 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 37.84% की और कंपनी के सेल्स ग्रोथ 19.95% और प्रॉफिट ग्रोथ 113.30% का दर्ज है।
पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी
कंपनी के रिटर्न की जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने पिछले 5 साल में 6% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है,तो पिछले 3 साल में कंपनी ने 33% सीएजीआर रिटर्न और पिछले 1 साल में कंपनी ने -2% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए मतलब कंपनी ने लॉन्ग टर्म अपने निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
gsfc share dividend history
कंपनी के पिछले 5 साल के gsfc share dividend history की जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने 2018 में ₹2.20 रुपए का फाइनल डिविडेंड दिया था, फिर उसके बाद 2019 के साल में 2.20 रुपए का फिर 2020 में 1.20 रुपए ,साल 2021 में 2.20 रुपए और 2022 में 2.50 रुपए का डिविडेंड अपने निवेशकों को प्रदान किया था लेकिन इस बार कंपनी ने अच्छा खासा डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
gsfc share dividend date
कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने निर्णय लिया है की इसबर अपने निवेशकों को 10 रुपए प्रति शेयर देने की घोषणा की है और gsfc share dividend की जो एक्स रिकॉर्ड डेट 28 सितंबर 2023 को रखी गई है,gsfc share वर्तमान में इसकी 52 वीक हाई लेवल 183.40 रुपए की और 52 वीक लो लेवल 116 रुपए दर्ज है और वर्तमान में ये 155 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE-तीन नए ऑर्डर और अच्छे नतीजे के कारण 50 रुपए के नीचे वाले शेयर में तेजी की संभावना