शेयर बाजार की फार्मासिटीकल सेक्टर की syschem share कंपनी जो 50 रुपए की नीचे ट्रेड कर रही है,उसको हाल ही में 3 नए आर्डर प्राप्त हुए हैं, साथ में इससे पहले कंपनी ने अच्छे नतीजे भी पेश किए हैं, तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज, कंपनी का विस्तार, शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और नए आर्डर और जो नतीजे पेश किए हैं उसकी जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।
Syschem (India) Ltd
syschem share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 31 दिसंबर 1993 में हुई है असल में यह syschem share कंपनी पेस्टीसाइड्स मैन्युफैक्चर निर्माण का काम करती है और इसकी मुख्य कंपनी का निर्माण क्षेत्र हरियाणा पंचकूला में स्थित है और यह कंपनी अनिल निब्बेर,अतुल निब्बेर और अजय कुमार ये तीन लोग प्रोमोट करते है।
syschem share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 151.16 करोड़ का है, तो syschem share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 1.75 करोड़ का कर्ज है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 53.82% की दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश उपलब्धता 36 लाख की है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ – 13.86% के प्रॉफिट ग्रोथ 69.33% दर्ज है।
पिछले 5 साल की रिटर्न जानकारी
कंपनी के रिटर्न की जानकारी लेते हैं तो syschem share कंपनी ने पिछले 5 साल में 32% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए और पिछले 3 साल में कंपनी ने 101% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है और पिछले 1 साल में कंपनी में 27% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं मतलब कंपनी ने अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है।
syschem share तिमाही नतीजे
कंपनी ने अप्रैल 2023 से जून 2023 के जो तिमाही के नतीजे पेश किए थे, उसमें syschem share कंपनी के नेट सेल्स 50.29 करोड़ के हुए थे और उसने कंपनी को शुद्ध मुनाफा 1.68 करोड का हुआ था जो पिछले तिमाही से अधिक है, मार्च 2023 में जो कंपनी ने नतीजे पेश किए थे उसमें कंपनी को केवल 39 लाख का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।
READ MORE-कैबिनेट के इस बड़े निर्णय से 4 stocks में होगी तगड़ी कमाई
कंपनी को मिले तीन नए ऑर्डर
कंपनी को हाल ही में 3 नए आर्डर प्राप्त हुए हैं जिसमें से फार्मा केयर इंटरनेशनल से 250 किलो के मोनोहाइड्रेट यूएसपी का, दूसरा आर्डर भी फार्माकेयर इंटरनेशनल से ही मिला है जो 1000 किलो के 25 पैकेट मोनोहाइड्रेट आईपी कैंप के बनाने और तीसरा आर्डर मिला है वह syschem share कंपनी को सनौला वेस्ट फार्मा से मिला है जहां पर कंपनियों को 1325kg से 1450kg तक मोनोहाइड्रेट बीपी के ऑर्डर प्राप्त हुईं हैं।
कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने एक्सचेंज फाइल द्वारा यह जारी किया है कि syschem share कंपनी जो आर्डर प्राप्त हुए हैं वह 4 करोड़ के आसपास हैं तो अगर हम कंपनी के वर्तमान की बात करें तो कंपनी 47 रुपए पर ट्रेड कर रही है और इसका 52 वीक हाई लेवल 65.10 रुपए और 52 वीक लो लेवल तक 35.15 का दर्ज है। अब नए ऑर्डर मिलने के बाद अब इस शेयर में तेजी की संभावना है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE-बोनस शेयर की घोषणा के बाद 15 रुपए के शेयर को लगा अपर सर्किट