शेयर बाजार की टेलीकम्युनिकेशन और इक्विपमेंट सेक्टर की hfcl share को 82,86,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है और ये शेयर 77 रुपए ट्रेड कर रहा है, तो शुरू में हम इस कंपनी का कामकाज, शेयर बाजार में इसके वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी जो नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है उसके विस्तार से जानकारी आज के आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
HFCL Ltd
hfcl share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1987 में हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड नाम से इसकी शुरुआत की गई थी,कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट की बात करें,तो hfcl share कंपनी ऑप्टिकल फाइबर, ऑप्टिकल फाइबर केबल, टेलीकॉम इक्विपमेंट, इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में टेलीकॉम पावर, बैटरी मैनेजमेंट, सोलर पर भी काम करती है, तो सलूशन में कंपनी टेलीकॉम नेटवर्क, ऑप्टिकल ट्रांसमिशन, रेलवे टेलीकॉम नेटवर्क में भी काम करती है, कंपनी के क्लाइंट की बात करें तो कंपनी प्राइवेट गवर्नमेंट के साथ डिफेंस, रेलवेज, टेलीकॉम शामिल है।
hfcl share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 11,044.41 करोड़ का है, hfcl share कंपनी के ऊपर 771.11 करोड का कर्ज है,तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 39.24% की दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 296.41 करोड़ पर उपलब्ध है, कंपनी के सेल्स 2.55% और प्रॉफिट ग्रोथ -9.96% दर्ज है।
पिछले 5 साल की रिटर्न
कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में किस प्रकार के रिटर्न दिए है, इसकी जानकारी लेते हैं, तो hfcl share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 22% रिटर्न, पिछले 1 साल में -0.8% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 68% के रिटर्न और पिछले 5 साल में 27% के रिटर्न इस कंपनी ने अपने निवेशकों को दिए हैं।
82,86,00,000 रुपए को नया ऑर्डर
hfcl share कंपनी ने जून 2023 में जो तिमाही के नतीजे पेश किए थे उसमें कमजोरी आई थी क्योंकि कंपनी के नेट सेल्स ऑर्डर ना मिलने के कारण कम थे ,कंपनी के वर्तमान स्थिति की बात करें तो कंपनी का शेयर ₹77 पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 88.80 रुपए तो 52 वीक लो लेवल 55.75 रुपए का दर्ज है, कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 82,86,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर कंपनी की सब्सिडियरी HTL लिमिटेड को प्राप्त हुआ है, जो ऑप्टिकल फाइबर केबल का सप्लाई का आर्डर प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।