अमेरिकन मल्टीनेशनल फाइनेंस सर्विस कंपनी jefferies ग्रुप ने जो इंडियन स्टॉक मार्केट में पोर्टफोलियो बनाया है, उसमें अभी-अभी लिस्ट हुई honasa consumer Share को पोर्टफोलियो में शामिल किया है और एक बड़े कंपनी को आउट भी किया है,शुरू में हम होनसा कंज्यूमर लिमिटेड कंपनी की जानकारी लेंगे उसके बाद स्टॉक मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति, और दूसरे तिमाही के जो नतीजे और साथ में जी बड़े कंपनी को आउट किया है, उसकी भी जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Honasa Consumer Ltd
honasa consumer Share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत 2016 में गजल और वरुण अलघ जो इसके निर्माण करता है, उन्होंने इसकी शुरुआत बच्चों के प्रोडक्ट निर्माण के साथ में mamaEarth के इसकी शुरुआत 2016 में की है यह एशिया की फर्स्ट ब्रांड मिडशिप सर्टिफिकेट प्रोडक्ट कंपनी है,कंपनी के अगर हम ब्रांड की बात करें तो उसमें ayuga,mamaearth,the derma co, aqualogica,BBlunt, dr Sheth जैसे ब्रांड शामिल है।
शेयर बाजार में वर्तमान स्थिति
कंपनी का कुल मार्केट कैप 15,286.19 करोड़ का है, तो honasa consumer Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है और साथ में कंपनी के पास 78.52 करोड़ की कैश फ्री में उपलब्ध है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 102.56% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 101% का दर्ज है,तो कंपनी अभी-अभी मार्केट में लिस्ट हुई है, तो कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग 0% ही है।
दूसरे तिमाही की नतीजे तगड़े
honasa consumer Share कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही की नतीजे तगड़े पेश किए हैं क्योंकि कंपनी ने 460.19 करोड़ के नेट सेल्स पर कंपनी के टोटल खर्च 414.57 करोड़ के हुए हैं और कंपनी का other इनकम से 7.84 करोड़ का,तो कंपनी को शुद्ध मुनाफा 37.74 करोड़ का हुआ है, जो काफी अच्छा माना जाएगा।
बड़े स्टॉक को किया आउट
स्टॉक मार्केट में honasa consumer Share जो 475 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 486 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 256 रुपए का है,jefferies ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है, तो एफएमजी सेक्टर की दूसरी कंपनी marico share को आउट किया है।
Read more…Honasa Consumer Share Price Target 2023,2024,2025,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:–7 रुपए पैनी स्टॉक को 171.17 करोड का ऑर्डर
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर