शेयर बाजार की हाउसहोल्ड और पर्सनल प्रोडक्ट सेक्टर की हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड जिसे शेयर बाजार में hul share से जाना जाता है,उसने अपने निवेशक को 18 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा की है,साथ में दूसरे तिमाही के नतीजे भी शानदार पेश किए है, तो शुरू में हम इस कंपनी का कामकाज शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान स्थिति, रिटर्न की जानकारी और डिविडेंड और क्वार्टर 2 के जो नतीजे पेश किए है उसकी भी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं, अगर शेयर बाजार न्यूज़ सबसे पहले पाना चाहते हैं, तो ऊपर दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें।
Hindustan Unilever Ltd
hul share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1888 में सनलाइट साबुन के छोटे बिजनेस से कोलकाता में इसकी शुरुआत अंग्रेज द्वारा की गई थी यह कंपनी पूरी तरह से विदेशी कंपनी है पर इसका जो मुख्य प्रॉफिट है वह 69% इंग्लैंड में ही जाता है, क्योंकि कंपनी का ऑफिस इंग्लैंड में स्थित है और साथ में कंपनी के अगर हम मुख्य प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी हाउसहोल्डर पर्सनल प्रोडक्ट में भारत की एक प्रमुख कंपनी मानी जाती है, जिसके अंदर कंपनी के पर्सनल केयर में लाइफबॉय, क्लोज अप, पॉन्ड्स ,लक्मे जैसे प्रोडक्ट शामिल है तो साथ में होम केयर में अभी सर्फ एक्सेल,विम, डोमैक्स शामिल है।
hul share वर्तमान की स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 5,86,258.26 करोड़ का है, तो hul share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 61.9% की दर्ज है, तो कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और साथ में कंपनी के पास 4,422 करोड़ की राशि भी में अवेलेबल है और साथ में कंपनी का जो निवेशकों को डिविडेंड दिया है,उसका यील्ड 1.56% का दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 15.53% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 12.97% का दर्ज है।
पिछले 5 की रिटर्न की जानकारी
कंपनी के पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 15% का दर्ज है, तो hul share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 0.2% की रिटर्न, तो 1 साल में -6% की रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 4% की रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 9% के रिटर्न दिए हैं, मतलब कंपनी ने शॉर्ट हो या लॉन्ग टर्म हो निवेशकों को इतने अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके नहीं दिए हैं।
Q2 रिजल्ट शानदार
hul share कंपनी ने दूसरे तिमाही के मतलब जुलाई, अगस्त, सितंबर 3 महीने के जो नतीजे पेश किए हैं, वहां पर कंपनी को 15,276 करोड़ के नेट सेल्स पर 2,717 करोड रुपए का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ है, जो शुद्ध मुनाफा हासिल है, वह पिछले 4 तिमाही में से बेहतर कंपनी ने पेश किया है।
18 रुपए प्रति शेयर डिवीडेंड घोषणा
दूसरे तिमाही में शानदार नतीजे पेश करते हुए अब hul share कंपनी ने निवेशकों को खुशखबरी देते हुए 18 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 2 नवंबर 2023 की रखी गई है तो रिकॉर्ड डेट 2 नवंबर 2023 की रखी में दिए जाने वाला डिविडेंड इंटिरिम तौर पर दिया गया है और साल का यह दूसरा डिविडेंड है, इससे पहले कंपनी ने जून 2023 में 22 रुपए का फाइनल स्वरूप में डिविडेंड निवेशक को प्रदान किया था।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-suzlon energy share कर्जमुक्त होगा, ब्रोकरेज फर्म से buy की सलाह