शेयर बाजार की सिगरेट और टोबैको को निर्माण क्षेत्र की कंपनी आईटीसी लिमिटेड के भविष्य को लेकर itc share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी लेने से पहले हम कंपनी की जानकारी लेने वाले हैं, उसके बाद इसकी वर्तमान स्थिति, रिटर्न की जानकारी, नेट सेल्स ,नेट प्रॉफिट और शेयर होल्डर पैटर्न उसके साथ-साथ हम भविष्य को लेकर क्या टारगेट हो सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
ITC Ltd.
itc share कंपनी की जानकारी
टोबैको कंपनी इंडिया लिमिटेड के नाम से इस कंपनी की शुरुआत 24 अगस्त 1910 में हुई है, फिर 1970 आते आते इस कंपनी का नाम इंडिया टोबैको लिमिटेड रख दिया गया, 1974 में यह कंपनी का फिर नाम बदलकर आईटीसी लिमिटेड कर दिया गया कंपनी का मुख्य बिजनेस एफएमजी सेक्टर के साथ कंपनी पेपर बोर्ड पैकिंग होटल स्पेशल पेपर एग्री बिजनेस तक कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार किया है,तो वर्तमान में कंपनी एफएमजी सेक्टर के साथ पर्सनल केयर, एजुकेशन एंड स्टेशनरी, लाइफस्टाइल, सेफ्टी मैचेस के साथ होटल क्षेत्र में भी कंपनी ने अच्छा खासा ब्रांड बनाया है।
itc share price target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 5,51,336.32 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 4.54 करोड रुपए का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 3,831.26 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी का डिविडेंड 3.44% का, तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 0% की दर्ज है तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 17.22% के और प्रॉफिट ग्रोथ 24.54% का दर्ज है, देखा जाए तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग बिल्कुल भी नहीं है लेकिन कंपनी अगर भविष्य में इसमें निवेश की योजना बनाती है ,तो itc share price target 2023 में इसका पहला टारगेट आपको 500 रुपए और दूसरा टारगेट 550 रुपए तक जा सकता है।
itc share price target 2024
कंपनी के रिटर्न की जानकारी हासिल की है,तो यह बात सामने आई है की ,कंपनी पिछले 6 महीने में 13% रिटर्न, पिछले 1 साल में 32% रिटर्न ,तो पिछले 3 साल में 37% रिटर्न ,तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 10% के रिटर्न हासिल करके दिए है, तो भविष्य में भी कंपनी ऐसे ही रिटर्न देने में कामयाब होती है तो itc share price target 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 580 रुपए और दूसरा टारगेट 640 रुपए तक जा सकता है।
itc share price target 2025
जून 2023 में कंपनी जो नतीजे पेश किए थे, वहां पर कंपनी को 16,995.49 करोड़ के नेट सेल्स पर 4902.74 करोड रुपए का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था, तो सालाना तौर पर कंपनी ने मार्च 2023 में जो नतीजे पेश किए थे वहां पर 66,043.27 करोड़ के नेट सेल्स पर 18,753.31 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, तो कंपनी की वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी है जिसके तहत कंपनी भविष्य में भी ऐसी ही अपनी परफॉर्मेंस रखती है तो itc share price target 2025 में इसका पहला टारगेट आपको 675 रुपए और दूसरा टारगेट 700 रुपए तक जा सकता है।
itc share price target 2030
कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न में FII के पास 43.62% की होल्डिंग दर्ज है,DII के पास 41.97% की,पब्लिक के पास 14.41% की होल्डिंग दर्ज है,तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग बिल्कुल भी नहीं है, जिस कंपनी की 50% की प्रमोटर होल्डिंग होती है उसे अच्छी मानी जाती है लेकिन इस कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग बिल्कुल भी नहीं है, लेकिन भविष्य को लेकर इसमें निवेश की योजना बनाती है तो 2030 तक इसका जो टारगेट है उसमें भी आपको कमाल की बढ़ोतरी होती हुई नजर आ सकती है तो itc share price target 2030 उसमें पहला टारगेट आपको 1400 रुपए और दूसरा टारगेट 1500 रुपए तक जा सकता है।
itc share की मजबूती
- कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 3831 करोड रुपए की राशि उपलब्ध है।
- कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है।
- कंपनी का डिविडेंड यील्ड 3.44% का है जो काफी अच्छा माना जाएगा।
- पिछले तीन साल का ROE 25.68% का मेंटेन करके रखा है।
itc share की कमजोरी
- कंपनी के पास प्रमोटर की होल्डिंग बिल्कुल भी नहीं है।
- कंपनी की पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 7% का दर्ज है।
- पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 13% का दर्ज है।
निष्कर्ष-कंपनी की वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी है और साथ में कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 3831.26 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी की जितनी भी प्रमुख जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई है, तो इसका आधार पर या किसी जानकार की सलाह लेकर आप निवेश की योजना बना सकते हो।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।