jio financial services share भारतीय शेयर मार्केट में 21 अगस्त 2023 में को लिस्ट होने के बाद ,पहली बार reliance agm 2023 के 46- मीटिंग में मुकेश अंबानी ने शेयर को लेकर बढ़ी घोषणा की है,तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज, लिस्ट होने के बाद शेयर की क्या स्थिति है और मुकेश अंबानी ने जो घोषणा की है उसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
jio financial services limited
jio financial services share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 22 जुलाई 1999 रिलायंस इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के तौर पर हुई थी यह एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिमर्ज होने के बाद 20 जुलाई 2023 jio financial services share के नाम से अब 21 अगस्त 2023 से शेयर मार्केट में लिस्ट हो चुका है,
कंपनी के मुख्य बिजनेस और सर्विस की बात करें तो उसने कंज्यूमर फाइनेंस, मर्चेंट फाइनेंस,इंश्योरेंस, मोबाइल पेमेंट और क्रेडिट कार्ड जैसे सेवा शामिल है।
jio financial services share की वर्तमान की स्थिति
जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी का शेयर बाजार में 21 अगस्त 2023 को ₹261 के भाव पर लिस्ट हुआ लेकिन सोमवार से लेकर 5 दिन तक ही शेयर में लो सर्किट ही लगा पर शुक्रवार को 25 अगस्त 2023 में मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड में ₹202 के भाव पर ₹754 रुपए के शेयर खरीदे जिससे कारण 5 दिन तक लगातार चलने वाली गिरावट थमी और शेयर हरे निशान में आने लगा।
मुकेश अंबानी के बढ़ी घोषणा-reliance agm 2023
रिलायंस इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अधिकारी मुकेश अंबानी ने 28 अगस्त के 2023 के अपने reliance agm 2023 के वर्चुअल मीटिंग में जो जियो फाइनेंस शेयर को लेकर बड़ी घोषणा की है की उसमें कुछ जरूर बाते
1-पेमेंट इंफ्रा को भी बढ़ावा देगी
2-जनरल हेल्थ, इंश्योरेंस,और बीमा में जैसी सर्विस प्रदान करेगी।
READ MORE-jio financial services share price target 2023,2024,2026, 2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।