विजय केडिया ने ₹150 के नीचे स्टॉक में हिस्सेदारी बढ़ाई,स्टॉक में तूफानी तेजी,Om Infra Share price Target news

इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन की कंपनी OM Infra Share में भारत के सफल निवेशक विजय केडिया जी ने अपनी हिस्सेदारी फिर से बढ़ाई है, जिस कारण स्टॉक में अब कमाल की तेजी दर्ज हो रही है।

ओम मेटल इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी की शुरुआत 1971 में हुई है,वर्तमान में यह कंपनी हाइड्रो मैकेनिकल इक्विपमेंट, स्टील फैब्रिकेशन, हाइड्रो पावर डेवलपमेंट, रियल स्टेट, फाइनेंस और होटल और टूरिज्म के क्षेत्र में भी यह कंपनी काम करती है कंपनी के पास 100 टेक्निकल लोग काम करते हैं।

Om Infra Share price Target news

कंपनी के ऊपर 107 करोड़ का कर्ज है, तो OM Infra Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 69.09% की तो 67.78 करोड़ का फ्री कैश कंपनी के पास उपलब्ध है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 1485.49 करोड़ का है,इसलिए 1 साल में 175% के रिटर्न दिए है। 

विजय केडिया जो एक सफल निवेशक है उनकी टोटल नेटवर्थ 1742 करोड़ की है उन्होंने om Infra Share में शुरू में सितंबर 2023 में 2.56% की हिस्सेदारी खरीदी थी और बताया जा रहा है कि अब विजय केडिया ने 24,00,000 के नए शेयर खरीदे हैं।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े

₹60 के नीचे स्टॉक को मिला फिलिपींस से 129 करोड़ का ऑर्डर

झुनझुनवाला निवेशक कंपनी का स्पेशल डिविडेंड

उत्तर रेलवे से 50 रुपए से कम स्टॉक को मिला 3,04,95,149.54 ऑर्डर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group