शेयर मार्केट का इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी deep industries share को ओएनजीसी कंपनी की तरफ से 108 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है, तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी उसके बाद शेयर मार्केट में इस शेअर की वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है उसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Deep Industries Ltd.
deep industries share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1991 में तेल और गैस फील्ड में सॉल्यूशन के रूप में इसकी शुरुआत की गई थी,वर्तमान में कंपनी एअर एंड गैस कंप्रेशन सर्विस, ड्रिलिंग एंड वर्कओवर सर्विसेस, गैस डिहाइड्रेशन, कंडीशनिंग एंड प्रोसेसिंग, इंटीग्रेटेड प्रॉजेक्ट मैनेजमेंट सर्विसेस का काम करती है,तो कंपनी वर्तमान में ISO 9001: 2015,ISO 45001: 2018 और ISO 14001:2015 से प्रमाणीत है।
deep industries share वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 1,707.52 करोड़ का है, तो deep industries share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 63.49% की है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 31.45 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में 63.28 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी ने अपनी निवेशकों को 0.35% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है,कंपनी के सेल्स ग्रोथ 10.91% का और प्रॉफिट ग्रोथ 12.93% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
किसी भी कंपनी के लिए निवेश की जानकारी में रिटर्न की जानकारी बहुत अहम होती है,तो deep industries share कंपनी ने पिछले 5 साल में 70% के रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 143% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 109% रिटर्न,तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 92% के रिटर्न प्राप्त करके दिए है, मतलब कंपनी ने लॉन्ग टर्म हो या शॉर्ट टर्म हो निवेशकों को बंपर कमाई करने वाला यह स्टॉक साबित हुआ है।
1,08,00,00,000 रुपए का ऑर्डर
deep industries share वर्तमान में यह शेयर 268 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 281 रुपए का और 52 वीक लो लेवल 118 रुपए का है कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को ओएनजीसी कंपनी की तरफ से 108 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर असम के क्षेत्र से अगले 3 साल के लिए hp compressors के तहत काम हासिल किया है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE-AGM मीटिंग से पहले suzlon energy share को मिला बड़ा ऑर्डर