विजय केडिया ने अपनी पोर्टफोलियो में सबसे कम प्राइस वाला patel engineering share है, जो एक पेनी स्टॉक भी कह सकते हैं,क्यू इसकी खरेदारी 15 रुपये पर की थी, तो शुरू में हम विजय केड़िया के पोर्टफोलियो में जानकारी लेंगे उसके बाद पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी के बारे में जानकारी उसके साथ विजय केडिया ने कब निवेश किया था और किस प्रकार के रिटर्न स्टॉक ने दिए हैं, इसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
पोर्टफोलियो में सबसे कम प्राइस वाला स्टॉक Patel Engineering Share
विजय केडिया भारतीय से बाजार में एक सुपर इन्वेस्टर साबित हुए हैं, उनके वर्तमान के पोर्टफोलियो की बात करें तो उनके पोर्टफोलियो में 20 स्टॉक थे उसमें से 5 स्टॉक में वह एग्जिट कर चुके हैं और 15 एक्टिव स्टॉक है, तो उसमें से Patel Engineering Share ऐसा स्टॉक है, जिसकी प्राइस सबसे कम है और विजय केडिया का वर्तमान में टोटल नेटवर्थ 1465 करोड़ का है।
तीन स्टॉक में हिस्सेदारी बढ़ाई
विजय केडिया में 15 पोर्टफोलियो में शामिल में अतुल ऑटो लिमिटेड में 5.98% की होल्डिंग को बढ़ाया है और साथ में वैभव ग्लोबल लिमिटेड में 0.03% की होल्डिंग को बढ़ाया है।
तीन स्टॉक में हिस्सेदारी घटाई
रेप्रो इंडिया लिमिटेड शेयर में 0.48% की होल्डिंग कम की है और साथ में एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड में 0.18% की होल्डिंग कम की है और साथ में तेजस नेटवर्क लिमिटेड शेयर में 0.12% की होल्डिंग कम की है।
Patel Engineering Share में निवेश की जानकारी
विजय केड़िया Patel Engineering Share में निवेश मार्च 2023 में किया है, तब उसे शेयर की प्राइस 15 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था उसे समय 1.3% की हिस्सेदारी विजय केडिया जी ने खरीदी थी और अब सितंबर 2023 तक जो हिस्सेदारी है उन्होंने 1.7% की है और यह स्टॉक 3 से 4 गुना बढ़ चुका है।
Patel Engineering Ltd
पटेल इंजीनियरिंग कंपनी की जानकारी
पटेल इंजीनियरिंग कंपनी 1949 में स्थापित की है और इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन विभाग में यह काम करने वाली कंपनी है, तो कंपनी वर्तमान में टेक्नोलॉजी इन्नोवेशन,रियल एस्टेट, इन्फ्रा ,डैम ,लैंड निर्माण पर अधिकतर काम करती है कंपनी ने अपना विस्तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिल्ली, नेपाल, श्रीलंका, भूटान देश तक किया है, तो कंपनी ने इंफ्रास्ट्रक्चर में 250 प्रोजेक्ट कंप्लीट किए हैं और 75 डैम का निर्माण भी किया और 30 हाइड्रोलिक प्रोजेक्ट पर कंपनी ने सफलतापूर्वक काम किया है।
स्टॉक की वर्तमान प्रदर्शन
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 39.41% की दर्ज है, तो Patel Engineering Share कंपनी के पास 170.56 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में 1,542 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 3,949.32 करोड़ का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
Patel Engineering Share कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 51 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं और इसका 52 वीक हाई लेवल 62 रुपए का तो 52 वीक लेवल 13 रुपए का दर्ज है, कंपनी में पिछले 6 महीने में 98% रिटर्न,पिछले 1 साल में 169% रिटर्न ,तो पिछले 3 साल में 68% की रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 13% के रिटर्न दिए हैं।
READ MORE-patel engineering share price target 2023,2024,2025,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:–gandhar oil ipo की पूरी जानकारी,आइपीओ प्राइस बैंड 160 रुपए
7 रुपए पैनी स्टॉक को 171.17 करोड का ऑर्डर
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक
Yes Bank Share में निवेशक को जरूरी खबर,Anand Rathi ने भी दिए टारगेट