रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की Psp Projects Share कंपनी को 357 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, और साथ में इसमें सुनील सिंघानिया का निवेश भी है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, साथ में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो नया ऑर्डर और साथ में कंपनी ने दूसरे तिमाही के नतीजे भी पेश किए हैं, तो उसकी भी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले अगर आप ऐसे ही स्टॉक मार्केट की ट्रेंडिंग न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें।
PSP Projects Ltd
Psp Projects Share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत 26 अगस्त 2008 को पीएसपी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर अहमदाबाद गुजरात में इसकी शुरुआत की गई थी, 30 जून 2015 को इसका नाम बदलकर डीएसपी प्रोजेक्ट लिमिटेड कर दिया गया कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2008 से प्रमाणित है, तो कंपनी के जो कामकाज की बात करें तो कंपनी कंस्ट्रक्शन सेक्टर में अलग-अलग सेगमेंट में कंपनी काम करती है, तो उसमें कंपनी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ,गवर्नमेंट रेजिडेंट, रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट पर अधिकतर कंपनी काम करती है।
स्टॉक की वर्तमान स्थिति
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 66.22% की दर्ज है,तो Psp Projects Share कंपनी के ऊपर 144.98 करोड़ का कर्ज है, कंपनी के पास फ्री कैश में 242.09 करोड़ के कैश उपलब्ध है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.32% का, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ को 10.17% के और प्रॉफिट ग्रोथ -18% का दर्ज है, वर्तमान में कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,796 करोड़ का है।
निवेशक को रिटर्न की जानकारी
कंपनी की पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 8.72% का दर्ज है, तो Psp Projects Share कंपनी के पिछले 5 साल में निवेशकों को 15% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 25% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में कंपनी ने 25% रिटर्न दिया है,तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में 4% के रिटर्न निवेशोंको प्राप्त करके दिए हैं।
दूसरे तिमाही के नतीजे दमदार
Psp Projects Share कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही में 607.15 करोड़ के नेट सेल्स पर 39.41 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम सालाना तौर पर देखे तो सितंबर 2022 में कंपनी में 356.60 करोड़ के नेट सेल्स पर 22.92 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, तो सालाना तौर कंपनी ने कमाल की बढ़त हासिल की और साथ में कंपनी ने जून 2023 में 509.56 करोड़ के नेट सेल्स पर 36.72 करोड़ के शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब दोनों तरफ से कंपनी ने वर्तमान के नतीजे दमदार पेश किए हैं।
गुजरात सरकार से 357 करोड़ का ऑर्डर
Psp Projects Share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को गुजरात के धरोज क्षेत्र से नर्मदा वाटर रिसोर्स,वाटर सप्लाई और kalpsar डिपार्टमेंट के तहत कंपनी को 357 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है,कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 777 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 846 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 615.85 रुपए का दर्ज है।
सुनील सिंघानिया का निवेश
भारतीय स्टॉक मार्केट के सुपर इन्वेस्टर में शामिल सुनील सिंघानिया जिनकी टोटल नेटवर्थ 2,556 करोड़ की है, जिन्होंने Psp Projects Share में 1.51% की हिस्सेदारी खरीदी है और उसकी कुल वैल्यू वर्तमान में 42.37 करोड़ की हो रही है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी पढ़े:–टेलीकॉम सेक्टर कंपनी को 4,05,55,09,699 रुपए का बड़ा ऑर्डर
नवरत्न में शामिल 70 रुपए के नीचे स्टॉक को 312 करोड़ के नए ऑर्डर
विजय केडिया निवेशक कंपनी के दूसरे तिमाही के कमजोर नतीजे