स्टॉक मार्केट की फाइनेंस सेक्टर की Rec Share कंपनी ने अपने साल के चौथे डिविडेंड की घोषणा कर दी गई है और साथ में कंपनी में जो दूसरे तिमाही के नतीजे पेश किए है,वहां पर 36% का ग्रोथ हासिल किया है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे साथ में इसके निवेशकों के लिए रिटर्न की जानकारी और जो कंपनी ने दूसरी तिमाही और डिविडेंड की घोषणा की है, उसकी भी विस्तार से जानकारी आज के न्यूज़ आर्टिकल में लेने वाले हैं।
REC Ltd
Rec Share कंपनी के बारे में,
रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 25 जुलाई 1969 में भारत सरकार ने पावर प्रोजेक्ट को प्रमोट के लिए फाइनेंस के लिए इस कंपनी का निर्माण किया गया था, कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस न्यू दिल्ली में स्थित है, तो कंपनी के सब्सिडियर कंपनी की बात करें तो उसमें REC ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट ,REC पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी शामिल है।
स्टॉक की वर्तमान स्थिति
कंपनी का वर्तमान का मार्केट कैप 81,774 करोड़ का है, तो Rec Share कंपनी का डिविडेंड यील्ड वर्तमान में 4.09% का है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 52.63% की दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 0.19% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 10% का दर्ज है, और साथ में कंपनी का ROE 20.56% का, तो ROCE 9.11% का दर्ज है।
निवेशक को रिटर्न की जानकारी
कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न पेश किए हैं, क्योंकि Rec Share कंपनी ने पिछले 5 साल में 27% के रिटर्न पिछले 3 साल में 55% के रिटर्न, तो पिछले एक साल में 205% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 132% के शानदार रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
दूसरे तिमाही के नतीजे शानदार
जुलाई, अगस्त और सितंबर के 3 महीने के जो नतीजे पेश किए हैं, वहां पर Rec Share कंपनी ने 11,575.94 करोड़ के ऑपरेटिंग रेवेन्यू पर नेट प्रॉफिट 3,772.87 करोड़ का है, अगर हम जून 2023 में जो नतीजे आए थे वहां पर देखते हैं तो वहां पर कंपनी ने 10,959.20 करोड़ के ऑपरेटिंग रेवेन्यू पर 2,960 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया था, तो पिछले साल सितंबर 2022 में कंपनी ने 9,940 करोड़ के ऑपरेटिंग रेवेन्यू पर 2,728.38 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया था, मतलब कंपनी ने वर्तमान के जो नतीजे हैं वह दमदार पेश किए हैं।
स्टॉक की साल के चौथे डिविडेंड की घोषणा
Rec Share कंपनी की Q2 के शानदार नतीजे पेश किए हैं और कंपनी ने आप निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए 2023 साल का चौथा डिविडेंड की घोषणा कर दी गई है और उसकी राशि 3.50 रुपए की रखी गई है और उसकी एक्स डेट 13 नवंबर 2023 की रखी गई है, इससे पहले कंपनी ने फरवरी 2023 में 3.25 रुपए का डिविडेंड, जुलाई 2023 में 4.35 रुपए का डिविडेंड और अगस्त 2023 में कंपनी ने 3 रुपए का डिविडेंड दिया था,यह स्टॉक मार्केट में अब 310 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 312 रुपए का तो 52 वीक लेवल 99 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी पढ़े:–टेलीकॉम सेक्टर कंपनी को 4,05,55,09,699 रुपए का बड़ा ऑर्डर
नवरत्न में शामिल 70 रुपए के नीचे स्टॉक को 312 करोड़ के नए ऑर्डर
विजय केडिया निवेशक कंपनी के दूसरे तिमाही के कमजोर नतीजे