1 साल में 1706% रिटर्न:अब दे रहा है, बोनस,rmc switch share bonus news 

शेयर बाजार की इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट सेक्टर की कंपनी rmc switch share कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की घोषणा की है,तो शुरू में हम कंपनी कामकाज शेयर बाजार में इसकी रिटर्न की जानकारी,वर्तमान की स्थिति और जो बोनस शेयर की घोषणा की है उसकी विस्तार से जानकारी आज के लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।

rmc switch share bonus news 

RMC Switchgears Ltd.

rmc switch share कंपनी जानकारी

कंपनी की शुरुआत 1994 में आरएचएच मेटल कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर राजस्थान, जयपुर में इसकी शुरुवात की गई थी,कंपनी iso 9001:2008 से प्रमाणित है, rmc switch share कंपनी का मुख्य बिज़नेस कंपनी एनर्जी मीटर डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग करना, साथ कंपनी डिसटीब्यूशन बॉक्स, जंक्शन बॉक्स, फीडर पिलर, सर्किट प्रोटेक्शन स्विचगियर का निर्माण करती है।

rmc switch share की वर्तमान स्थिति

कंपनी का मार्केट कैप 551.29 करोड़ का है, तो rmc switch share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 52.93% की दर्ज है,तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 41.49 करोड़ का कर्ज है, कंपनी के पास फ्री कैश की उपलब्धता 11 लाख की है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 13.56% के और प्रॉफिट ग्रोथ 28.28% के दर्ज है,तो कंपनी का ROE 2.08% और ROCE 5.02% का है।

पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी

किसी भी निवेशक के लिए यह किसी शेयर की इतिहास की रिटर्न की जानकारी बहुत ही अहम होती है जिस कारण अगर आप इस शेयर में देखें तो रिटर्न सपने की तरह आपको लग सकते हैं क्योंकि rmc switch share कंपनी में पिछले 6 महीने में 242% की रिटर्न पिछले 1 साल में 1706 % के रिटर्न और पिछले 3 साल में 214% और पिछले 5 साल में कंपनी ने 67% रिटर्न दिए है।

 

बोनस शेयर देने की घोषणा

 rmc switch share कंपनी की वर्तमान स्थिति देखे तो वर्तमान में कंपनी 717 रुपये पर ट्रेड कर रही है और इसका 52 वीक हाई लेवल 879 रुपए का बन गया है, और इसका 52 वीक लो 127 रुपए का है,कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने 2 शेयर के बदले 1 शेयर से देने की घोषणा की है मतलब किसी निवेशक के पास 2 शेयर होंगे तो कंपनी की तरफ से उसे 1 शेयर दिया जाएगा तो यही कारण है कि कंपनी में वर्तमान कमाल की तेजी दर्ज है।

एक और उदाहरण तौर पर समझते हैं अगर किसी निवेशक के पास ₹800 रुपए 2 शेयर होंगे तो उसके पोर्टफोलियो में राशि होगी 1600 रुपए की पर कंपनी के बोनस शेयर देने से अब उसकी राशि होगी 2400 रुपए की,तो यही कारण है कि ये शेयर लेने के लिए निवेशक अतुर हुए है।

1 साल में मल्टीबैगर स्टॉक

पहले ही ये शेयर बाजार में मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है क्योंकि 4 सितंबर 2022 को यह शेयर ₹42 पर ट्रेड कर रहा है और आज 1 साल बाद यह शेयर ₹802 रुपए गया है मतलब 1 साल में किसने 1000 हजार शेयर 42 रुपए से खरीदे होंगे तो उसको राशि लगी होगी 42,000 हजार पर वही राशि 1 साल बाद 802000 बन गई होगी।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

READ MORE-28 रुपए शेयर को सरकार का 5,123 करोड़ ऑर्डर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group