बड़े ऑर्डर,बढ़ी ग्रोथ, अच्छे रिटर्न,अब डिविडेंड देने की घोषणा। kpi green energy share dividend news 

शेयर बाजार की इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट और इंजीनियरिंग सेक्टर की Kpi Green Energy share कंपनी में हाल ही में बड़े-बड़े आर्डर प्राप्त हुए हैं साथ में इसकी बढ़िया ग्रोथ हुई और अच्छे रिटर्न भी दी है और आप कंपनी ने डिविडेंड देने की घोषणा भी कर दी गई है तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी, शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति रिटर्न की जानकारी और डिविडेंड के बारे में विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।

kpi green energy share

KPI Green Energy Ltd

Kpi Green Energy share कंपनी की जानकारी

कंपनी की शुरुआत ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर नाम से महाराष्ट्र मुंबई में इसकी शुरुआत 1 फरवरी 2018 को की गई है, kpi green energy share कंपनी अधिकतर सोलर पावर पर अधिक काम करती है, कंपनी का गुजरात के भरूच में 2013 से 15MG का सोलर प्लांट का निर्माण किया है, तो कंपनी का इस क्षेत्र का बिजनेस का अनुभव 15 साल का है, तो कंपनी शेयर बाजार में NSE और BSE दोनों पर लिस्ट है।

Kpi Green Energy share वर्तमान स्थिति

कंपनी का मार्केट कैप 3,203.28 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग होल्डिंग 54.81% की, तो kpi green energy share कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 43.15 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.32% का दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 448.11 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 122.59% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 75.70% का दर्ज है।

पिछले रिटर्न की जानकारी

कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 129% का दर्ज है, तो kpi green energy share कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ पिछले 3 साल का 101% का दर्ज है, जो काफी अच्छा माना जाएगा और पिछले 6 महीने में कंपनी में 103% रिटर्न ,पिछले 1 साल में 98% की रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 141% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 69% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं,तो 2 साल पहले 60 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, और अब वर्तमान में यह से 960 पर भी ट्रेड कर रहा था, तो आप सोच सकते हो तो किस प्रकार के रिटर्न इस शेअर ने कम समय में प्राप्त करके दिए हैं।

लगातार मिल रहे है बड़े ऑर्डर

कंपनी को अक्टूबर 2023 ही में श्री परमेश्वर स्टील प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 4 मेगा वॉट कैपेसिटी का आर्डर प्राप्त हुआ है तो साथ में जनरल पॉलिटिक्स लिमिटेड प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर विंड सोलर हाइब्रिड और प्रोजेक्ट की तरह 6.90 मेगा वॉट कैपेसिटी का आर्डर प्राप्त हुआ है,तो सितंबर में अयाना रिन्यूएबल पावर से सोलर में 50 मेगा वॉट का,मोनो स्टील इंडिया से 7.80 मेगा वॉट का,गुजरात पॉलीफिल्म से 9 मेगा वॉट का,तो सन ड्रॉप एनर्जिया 9.70 मेगा वॉट का ऑर्डर प्राप्त है,तो kpi green energy share कंपनी के पास वर्तमान में कई सारे ऑर्डर प्राप्त है।

डिविडेंड देने की घोषणा

kpi green energy share कंपनी का शेयर 886 रुपए ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 960 रुपए का है, तो लो लेवल 345 रुपए का दर्ज है, कंपनी की मिली जानकारी का अनुसार कंपनी ने अपने निवेशक को डिविडेंड देने की घोषणा की है, और इसकी अनाउंसमेंट 3 अक्टूबर 2023 कर दी गई है और इसकी रिकॉर्ड डेट 20 अक्टूबर 2023 की रखी है और एक्स डिविडेंड 20 अक्टूबर 2023 की रखी गई है लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी राशि कितनी होगी इसका घोषणा नहीं की पर कंपनी की ग्रोथ को देखते हुई कंपनी बड़े डिविडेंड की घोषणा कर सकता है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

READ MORE-L&T finance share में आई 2 बड़ी खुशखबरी

vodafone idea share कंपनी के मुश्किलें बढ़ी

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group