भारत के रेल संबंधित कामकाजों में इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी rvnl share को पश्चिम रेलवे की तरफ से 419 करोड़ के आर्डर प्राप्त हुए हैं, तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी लेंगे शेयर बाजार में इसकी वर्तमान स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, उसकी विस्तार से जानकारी आज के न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Rail Vikas Nigam Ltd
rvnl share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 24 जनवरी 2003 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने इसकी शुरुआत की थी, इसकी शुरुआत करने का एक ही मकसद का था, कि भारतीय रेल की सुरक्षा, रेल का विस्तार और भारतीय रेल की मजबूती प्रदान करना था, तो इस तौर पर इसका निर्माण किया गया था, अगर वर्तमान में इस शेअर की अगर हम मुख्य कामकाज की बात करें तो इसको अधिकतर कामकाज रेल विभाग से ही आते हैं, तो कंपनी लाइन डेवलपमेंट, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, ब्रिज, केबल कनेक्शन और रेल का इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर कंपनी काम करती है।
rvnl share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 34,079.65 करोड़ का है, तो rvnl share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 78.2% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 6,430 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.27% का दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 1,809.46 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी के सेल ग्रोथ 4.64% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 16.61% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी ने पिछले तीन साल में प्रॉफिट ग्रोथ 17% का दर्ज किया है, तो rvnl share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 60% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 352% के रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 107% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी में 54% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, देखा जाए तो 1 साल में कंपनी ने निवेशकों को मल्टीबैगर बनाया है।
नवरत्न शेयर को 419 करोड़ का ऑर्डर
rvnl share कंपनी को पश्चिम रेलवे से 419 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर वेस्टर्न रेलवे एंटरप्राइजेज लेटर के तहत में छोटे या बड़े पुल शामिल है साथ में उसने जितने भी वॉल इंडस्ट्रियल, वर्ल्ड साइट ग्रेटर पानी स्वच्छता, सुरक्षा कार्य, एप्रोच रोड, ऑफिस,सर्विस बिल्डिंग, ब्लांकेटिंग, सबवे, एर्थवर्क, सेवा भवन में इंप्रूवमेंट जैसे काम शामिल है और यह काम 24 महीने में पूरा करना है।
READ MORE-rvnl share price target 2023,2024,2025 2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-suzlon energy share कर्जमुक्त होगा, ब्रोकरेज फर्म से buy की सलाह