स्टॉक मार्केट में कंज्यूमर फूड सेक्टर में काम करने वाली sarveshwar foods share कंपनी जो स्टॉक मार्केट में 5 रुपए के नीचे ट्रेड कर रहा है, इसको 15,00,00,000 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस महीने में दूसरे भी आर्डर प्राप्त हुए हैं, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे,उसके बाद स्टॉक मार्केट में इसकी वर्तमान स्थिति,रिटर्न की जानकारी,दूसरे तिमाही के नतीजे और जो कंपनी के पास हाल ही में जो बड़े ऑर्डर आए हैं,उसकी विस्तार से जानकारी लेने वाले हैं।
Sarveshwar Foods Ltd
sarveshwar foods share कंपनी के बारे में,
3 अगस्त 2004 को कंपनी की शुरुआत की गई है, कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें, तो कंपनी का चावल का बिजनेस है, तो इस रिलेटेड कंपनी स्टोरेज, मिलिंग, सोर्टिंग,पैकिंग, ब्रांडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करने का कंपनी काम करती है, कंपनी के प्रोडक्ट में बात करें तो कंपनी नॉन बासमती चावल, बासमती चावल, रेड राइस ब्राउन,ब्रोकन राइस पर भी कंपनी काम करती है, कंपनी का अधिकतर जो फोकस है, वह अंतर्राष्ट्रीय देश में ऑर्गेनिक फूड बिक्री पर कंपनी अधिक फोकस कर रही है और साथ में कंपनी ड्राई फ्रूट, नट्स, फ्लोट्स पर भी कंपनी काम करती है।
sarveshwar foods share का वर्तमान प्रदर्शन
कंपनी की वर्तमान की प्रमोटर्स की होल्डिंग 54.91% की दर्ज है,तो sarveshwar foods share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 134.61 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के पास भी फ्री कैश में 12 लाख की राशि उपलब्ध है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 18.86% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ -2% का दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 474.73 करोड़ का है।
स्टॉक की पिछले रिटर्न की जानकारी
स्टॉक निवेशकों के लिए एक बंपर कमाई करने वाला स्टॉक साबित हुआ है, क्योंकि इस कंपनी ने निवेशकों को पिछले 3 महीने में 17% के रिटर्न, पिछले 6 महीने में 103% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 152% के रिटर्न,तो पिछले तीन साल में 130% के रिटर्न,तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 37% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
दूसरे तिमाही की नतीजे
sarveshwar foods share कंपनी ने अपनी जो दूसरे तिमाही की नतीजे पेश किया है, वहां पर कंपनी ने 86.53 करोड़ की नेट सेल्स पर 1.84 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर दिसंबर 2022 में देखे तो वहां पर कंपनी ने 84.17 करोड़ की नेट सेल्स पर 88 लाख का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था और साथ में अगर हम पहले तिमाही जो जून 2023 में आए थे वहां पर कंपनी ने 80.24 करोड़ के नेट सेल्स 1.63 करोड़ था।
स्टॉक 15,00,00,000 रुपए का ऑर्डर
स्टॉक 4.85 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 5.60 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 1.69 रुपए का है, sarveshwar foods share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को जो आर्डर प्राप्त हुआ है वह आर्डर असल में हिमालय बायो आर्गन फॉर्म्स लिमिटेड की तरफ से 15,00,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है, ये ऑर्डर 31 मार्च 2024 तक पूरा भी करना है और इससे पहले कंपनी को जो 12 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ था, वो नॉन बासमती चावल के निर्यात के लिए यह आर्डर KRIBHCO से मिला था।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी पढ़े:– 90 रुपए के नीचे स्टॉक को रक्षा मंत्रालय की और से 5,89,81,000 रुपए का ऑर्डर