100 रुपए के नीचे स्टॉक को 1,33,48,00,000 रुपए के ऑर्डर,पिछले 3 महिने 50% रिटर्न,Rpp infra share new order news 

कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट सेक्टर की Rpp infra share कंपनी को 1,33,48,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है और इस कंपनी लगातार निवशेक को शॉर्ट में अच्छे रिटर्न भी दिए रही है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे उसके बाद इसकी स्टॉक मार्केट की वर्तमान का प्रदर्शन, निवेशकों के लिए रिटर्न की जानकारी और जो नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं।

R.P.P. Infra Projects Ltd

Rpp infra share कंपनी के बारे में,

कंपनी की शुरुआत 5 मई 1995 में हुई है और इस कंपनी को अरुल.पी. सुंदरम और उनके भाई ने इसकी शुरवात की है,यह इनका फैमिली बिजनेस है,कंपनी के वर्तमान कामकाज की बात करें तो कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ हाईवे, रोड, ब्रिज, सेज डेवलपमेंट, वाटर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट, पावर प्रोजेक्ट में काम करती है।

कंपनी असल में दक्षिण भारत में ही अधिकतर कार्यरत है, तो उसमें कर्नाटक ,आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के साथ अंडमान निकोबार आइलैंड और श्रीलंका तक का अपने कामकाज का विस्तार कंपनी ने किया है कंपनी के क्लाइंट की बात करें तो उसमें नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, चेन्नई कॉरपोरेशन, लार्सन ऐंड टुब्रो लिमिटेड, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड जैसे नाम शामिल हैं।

Rpp infra share new order news 

Rpp infra share का स्टॉक मार्केट में प्रदर्शन

कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.29% की दर्ज है, तो Rpp infra share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 79.43 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 28.91% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 210.89% का दर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0% का दर्ज है, तो कंपनी के पास भी कैश के स्वरूप में 37.38 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 368.44 करोड़ का है।

शॉर्ट टर्म में काफी अच्छे रिटर्न

कंपनी निविेशकों के लिए शॉर्ट टर्म में काफी अच्छे रिटर्न दिए है, क्योंकि Rpp infra share कंपनी ने पिछले एक महीने में 25% की रिटर्न, पिछले 3 महीने में 50 % के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 126% के रिटर्न,तो पिछले 1 साल में 170% की रिटर्न ,तो पिछले तीन साल में 40% रिटर्न,और पिछले 5 साल में 0% के रिटर्न इस कंपनी ने निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

दूसरे तिमाही के नतीजे शानदार

कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे शानदार पेश किए हैं, क्योंकि कंपनी ने 367.69 करोड़ के नेट सेल्स पर 16.95 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पहले तिमाही जून 2023 में आए थे वहां पर कंपनी ने 238.57 करोड़ के नेट सेल्स पर 10.44 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, अगर हम पिछले साल सितंबर 2022 में देखे तो वहां पर कंपनी ने 250.78 करोड़ के नेट सेल्स पर 3.27 करोड़ का ही मुनाफा हासिल किया था।

स्टॉक को 1,33,48,00,000 रुपए के ऑर्डर

Rpp infra share कंपनी ने खुद जारी किया है कि कंपनी को 1,33,48,00,000 रुपए का जो आर्डर मिला है, वह तीन क्षेत्र से प्राप्त हुआ है, पहले क्षेत्र में राइट्स लिमिटेड से इंजिनियर्स बैंगलोर की तरफ से 80 करोड़ का आर्डर मिला है, उसके बाद कंपनी को तमिल वाटरशेड एंड ग्लोबल बोर्ड की तरफ से 29 करोड़ का आर्डर मिला है और साथ में कंपनी को तेल सप्लाई और ग्रोएज बोर्ड, तंजावुर से 22.88 करोड़ का आर्डर मिला है।

यह तीन स्थानों से अलग-अलग कंपनी को कुल 1,33,48,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह कंपनी का स्टॉक शेयर मार्केट में 96.50 रुपए ट्रेड  कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 98.15 रुपये का, तो 52 वीक लो लेवल 34.30 रुपए का दर्ज है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।

ये भी पढ़े:90 रुपए के नीचे स्टॉक को रक्षा मंत्रालय की और से 5,89,81,000 रुपए का ऑर्डर

70 रुपए की पेनी स्टॉक को 2,50,66,684 रुपए का ऑर्डर

 

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group