कर्ज मुक्ति होटल स्टॉक की बोनस शेयर की घोषणा,Sinclairs Hotels share bonus news

होटल,रिसोर्ट और रेस्टोरेंट का काम करने वाली Sinclairs Hotels share कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर की घोषणा कर दी गई है,यह स्टॉक में पिछले 6 महीने में 71% के रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी का कुल मार्केट कैप 527 करोड़ का है।

Sinclairs Hotels Ltd

Sinclairs Hotels share कंपनी का कामकाज

कंपनी की शुरुआत सिंक्लेयर्स होटल प्राइवेट लिमिटेड की तौर पर 2 दिसंबर 1971 में वेस्ट बंगाल में इसकी शुरुआत की गई थी, वर्तमान में कंपनी के पास होटल अलग-अलग पांच जगह पर होटल स्थित है, वहां पर कंपनी के टोटल 279 रूम से और 17 सुइट्स,2 villas और 10 फूड बेवरेज आउटलेट और 15 बैंक्वेट शामिल है।

Sinclairs Hotels share bonus news

कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 62.78% की

कंपनी का कुल मार्केट कैप 527.08 करोड़ का है, तो Sinclairs Hotels share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 62.78% की, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है और कंपनी के पास 45 लाख की राशि फ्री में अवेलेबल है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 77.35% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 338.21% का वर्तमान में दर्ज है।

पिछले 1 साल में 93% की रिटर्न

कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 48.75% का दिया है, तो साथ में Sinclairs Hotels share कंपनी ने निवेशकों को अच्छे रिटर्न लगातार दे दिया रही है, क्योंकि कंपनी ने पिछले 5 साल में 25% की रिटर्न,पिछले 3 साल में 60% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 93% की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 70% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

स्टॉक की बोनस शेयर की घोषणा

कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 205 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 220 रुपए का है, तो 52 वीक लो लेवल 92 रुपए का है, कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड भी इस साल जुलाई 2023 में 1.50 रुपए के तौर पर दिया था, लेकिन अब Sinclairs Hotels share कंपनी ने 22 दिसंबर 2023 के हुए अपने बोर्ड मिटिंग में बोनस शेयर देने की घोषणा की है, उसकी जो तारीख है,उसका ऐलान नहीं किया है,लेकिन बोनस का रेशियो 1:1 का रखा गया है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी न्यूज़ पढ़े…टाटा के स्टॉक को ब्रोकरेज फर्म से 15% के टारगेट

Zomato Share को मोतीलाल ओसवाल ने दिए 2024 के लिए टारगेट

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group