विजय केडिया निवेशक कंपनी की 200% डिविडेंड की घोषणा,दुसरे तिमाही के नतीजे भी बेहतर,siyaram silk share dividend news 

शेयर मार्केट की टेक्सटाइल सेक्टर की siyaram silk share कंपनी ने अपने निवेशक को डिविडेंड की घोषणा की है और साथ में कंपनी ने दूसरे तिमाही के नतीजे भी शानदार पेश किए हैं और इस कंपनी में विजय केडिया जी का भी निवेश है,तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी प्राप्त करेंगे उसके बाद शेयर मार्केट की इसकी आजकल की वर्तमान की स्थिति, निवेशकों को रिटर्न की जानकारी और जो डिविडेंड और दूसरे तिमाही और विजय केडिया जी के निवेश के बारे में विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।

Siyaram Silk Mills Ltd

siyaram silk share कंपनी की जानकारी

कंपनी की शुरुआत 1978 में हुई है तो यह भारत की ब्लैंडेड फैब्रिक में इंडिया की लीडिंग कंपनी है,टेक्सटाइल क्षेत्र में इस कंपनी के पास लेटेस्ट मशीनरी के साथ इको फ्रेंडली प्लांट है, जो तारापुर और दमन और मुंबई में स्थित है,कंपनी के मुख्य कामकाज के बात करें तो कंपनी शूटिंग ,शर्टिंग और होम टैक्सटाइल फैब्रिक का निर्माण करती है,कंपनी के मुख्य ब्रांड की बात करें तो उसमें mozzo,unicode,cadini,casa Moda,mistair जैसे ब्रांड शामिल है।

siyaram silk share dividend news

कंपनी की वर्तमान स्थिति

कंपनी प्रमोटर्स की होल्डिंग 67.18% की दर्ज है, तो siyaram silk share कंपनी के सेल्स ग्रोथ 17.14% के ,तो प्रॉफिट ग्रोथ 18.49% का दर्ज है ,कंपनी के ऊपर वर्तमान में 149.62 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 4.71 करोड़ की राशि उपलब्ध है,कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.14% का दर्ज है, तो कंपनी का टोटल मार्केट कैप 2,333.61 करोड़ का है।

निवेशक को रिटर्न की जानकारी

कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ पिछले 3 साल का 52% का दर्ज है, तो siyaram silk share कंपनी ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 7% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 57% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 20% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 0.2% की गिरावट दर्ज की है।

क्वार्टर 2 के शानदार नतीजे पेश

कंपनी ने अपने क्वार्टर 2 के शानदार नतीजे पेश किए हैं, 585 करोड़ के नेट सेल्स पर कंपनी ने 61.40 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जून 2023 में siyaram silk share कंपनी ने 353.75 करोड़ के नेट सेल्स पर 10.02 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, तो इससे पहले 1 साल पहले सितंबर 2022 में कंपनी ने 635.47 करोड़ के नेट सेल्स पर 80.52 करोड़ के शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।

कंपनी की 200% डिविडेंड की घोषणा

कंपनी का शेयर वर्तमान में 514.35 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 635 रुपये का ,तो 52 वीक लो लेवल 399.30 रुपए का है, siyaram silk share कंपनी ने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए 200% का डिविडेंड की घोषणा कर दी गई है और इसकी एक्स डेट 7 नवंबर 2023 की रखी है, तो रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर 2023 का ही है, मिलने वाला डिविडेंड की राशि प्रति शेयर 4 रुपए रखी गई है और तो इससे पहले फरवरी 2023 में 3 रुपए का डिविडेंड, जुलाई 2023 में 4 रुपए का डिविडेंड कंपनी ने निवेशकों को दिया था।

विजय केडिया और सुनील सिंघानिया का निवेश

भारत के सुपर इन्वेस्टर में शामिल विजय केडिया जिनकी वर्तमान में टोटल नेट वर्थ 1,425.98 करोड़ की है,उन्होंने इस siyaram silk share कंपनी में 1.08% हिस्सेदारी खरीदे है, जिनकी वर्तमान में 25.97 करोड की होल्डिंग दर्ज है,पर साथ में सुपर इन्वेस्टर में शामिल सुनील सिंघानिया जिनकी टोटल नेटवर्थ 2,274.22 करोड़ की है उन्होंने भी इस कंपनी में 1.88% की हिस्सेदारी है और उसकी वर्तमान में वैल्यू 45.40 करोड़ की हो रही है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:अदानी का यह स्टॉक फोकस में आ सकता है 

अयोध्या का राम मंदिर शुरू होने के बाद एक स्टॉक में होगी बंपर कमाई

महारत्न में शामिल 100 रुपए नीचे शेयर, निवेशक को 5 रुपए डिविडेंड

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group