swan energy share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी

भारतीय शेयर बाजार की टेक्सटाइल सेक्टर की swan energy ltd के भविष्य को लेकर swan energy share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होगी इसकी जानकारी लेने से पहले हम कंपनी का कामकाज, कंपनी के प्रोडक्ट, कंपनी का विस्तार से साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी,नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी और भविष्य को लेकर क्या टारगेट हो सकते हैं कि विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।

Swan Energy Ltd

swan energy share कंपनी की जानकारी

कंपनी की शुरुआत 1909 में swan mills ltd के नाम से शुरू हुई थी असल में यह कंपनी कॉटन और पॉलिस्टर टेक्सटाइल का मैन्युफैक्चर और प्रोडक्ट निर्माण का काम करती थी बाद में इसे 1992 में jp Goenka grup ने टेक ओवर कर लिया और इसका नाम swan energy limited रख दिया गया।

कंपनी का मुख्य बिजनेस की बात करें तो कंपनी टैक्सटाइल, रियल इस्टेट,एनर्जी ओर माइनिंग सेक्टर में भी काम करती है और कंपनी के अगर हम प्रमुख कस्टमर की बात करें तो उसने भारत पैट्रोलियम, इंडियन ऑयल,ओएनजीसी और जीएसपीसी ऐसे नाम शामिल है।

swan energy share price target

swan energy share price target 2023

कंपनी का मार्केट कैप 6,909.35 करोड़ का है,तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.04% का दर्ज है,तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 64.09% की और swan energy share कंपनी के पास फ्री कैश उपलब्धता 10.50 करोड़ कि है,तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 108 करोड का कर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 61.81% और प्रॉफिट ग्रोथ 330.86%का दर्ज है।

कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 7,007.68 करोड़ का है,तो swan energy share कंपनी की कुल शेयर की संख्या 26.39 करोड़ की है, कंपनी का फेस वैल्यू ₹1 और बुक वैल्यू ₹48.55 का है, कंपनी का ROE 0.28% और ROCE 1.69% का दर्ज है।

कंपनी फंडामेंटल तौर पर मजबूत कंपनी मानी जाएगी, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 64.09% की है जो काफी अच्छी और साथ में कंपनी डिविडेंड भी प्रदान करती है और साथ ही कंपनी के वह 108 कर्ज है जिसे कंपनी भविष्य में धीरे-धीरे कम करती है तो swan energy share price target 2023 में इसका पहला टारगेट आपको 280 रुपए और दूसरा 300 रुपए तक जा सकता है।

swan energy share price target 2024

कंपनी की पिछले 5 साल के नेट सेल्स की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2018 में swan energy share कंपनी ने 316.36 करोड के नेट सेल्स हासिल किए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में 859.73 करोड़, मार्च 2020 में 306.84 करोड़,मार्च 2021 में 252.59 करोड़ और उसके बाद मार्च 2022 में 408.72 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए थे।

ऊपर हमने swan energy share कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल की जानकारी ली अब इसी पर आधारित जो नेट प्रॉफिट हासिल हुआ है इसकी जानकारी लेते हैं तो मार्च 2018 में 72.75 करोड, मार्च 2019 में 2.34 करोड़, मार्च 2020 में 4.13 करोड़ और मार्च 2021 के 74 लाख और फिर उसके बाद मार्च 2022 में कंपनी ने 3.18 करोड़ के नेट प्रॉफिट हासिल किए हैं।

कंपनी के ऊपर हमने पिछले 5 साल के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी हासिल किए हैं तो कंपनी के नेट सेल्स तो काफी अच्छा है लेकिन नेट प्रॉफिट अच्छे नहीं बन रहे हैं क्योंकि कंपनी के खर्चे अधिक हो रहे तो भविष्य में आगे कंपनी खर्चे पर काबू करती है तो swan energy share price target 2024 में इसका पहला लक्ष्य आपको 320 रुपए और दूसरा लक्ष्य 340 रुपए तक जा सकता है।

swan energy share price target 2025

कंपनी के पेट्रोकेमिकल और मैन्युफैक्चर के साथ ट्रेडिंग में कंपनी के पास 20 साल का अनुभव है और उनके पास 30,000 से अधिक ग्लोबली कस्टमर शामिल है तो यह बिजनेस भविष्य में भी कंपनी को ग्रोथ करने में मदद कर सकता है।

किसी भी निवेशकों को इतिहास की रिटर्न की जानकारी होना आवश्यक है इसलिए अगर इस कंपनी के पिछले 5 साल के रिटर्न की बात करें तो कंपनी पिछले 5 साल में 10% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त किए है, तो पिछले 3 साल में 25% सीएजीआर रिटर्न और पिछले 1 साल में 29% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है,मतलब कंपनी में शॉर्ट टर्म में अपने निवेशक और ठीक-ठाक और साथ में लॉन्ग टर्म में भी कंपनी में इतना नुकसान नहीं किया है, जिससे कारण इनके जो रिटर्न हुआ अच्छे मान सकते हैं और भविष्य भी कंपनी ग्रोथ करती है तो swan energy share price target 2025 का पहला टारगेट 350 रुपए और दूसरा टारगेट 375 रुपए तक जा सकता है।

swan energy share price target 2030

कंपनी आपने गुजरात के अहमदाबाद आप प्लांट में फैब्रिक प्रोसेस  मैं 1 लाख मेट्रिक पर डे का प्रोडक्शन करती है तो उसमें swan energy share कंपनी के 269 क्वालिटी प्रोडक्ट में शामिल हैं।

कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न का अध्ययन करते हैं तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 64.09% की है, तो FII के पास 17.12%, पब्लिक के पास 15.9%, DII के पास 2.89% की होल्डिंग दर्ज है, तो देखा जाए तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग काफी अच्छी है और भविष्य में भी कंपनी इसमें बढ़ोतरी के साथ अगर इसने बरकरार भी रखती है तो swan energy share price target 2030 तक इसका जो पहला टारगेट है वह आपको 900 रुपए और दूसरा टारगेट 990 रुपए तक जा सकता है।

READ MORE- gg engineering share price target 2023,2024,2025,2030

swan energy share की मजबूती

  • कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 64.09% की है जो काफी अच्छी मानी जाएगी।
  •  साथ में कंपनी ने पिछले 1 साल में 29% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

swan energy share की कमजोरी

  • कंपनी ने पिछले 3 सालों में रिवेन्यू ग्रोथ – 21.95 करोड़ के दर्ज किए हैं।
  •  कंपनी ने पिछले 3 साल में ROE 0.26% दर्ज है।
  •  कंपनी के पिछले 3 साल के ROCE 1.41% का दर्ज है।
  • कंपनी के ऊपर 108 करोड का कर्ज है।

risk of swan energy share

कंपनी की रिस्क फैक्ट की बात करें तो कंपनी के प्रतिस्पर्धी कंपनियों में लक्स इंडस्ट्रीज ,जिंदल वर्ल्डवाइड, वेलस्पन इंडिया, और केपीआर मिल्स जैसे बड़े नाम शामिल है तो देखा जाए तो swan energy share कंपनी के जो नेट सेल्स से वह काफी अच्छे हैं लेकिन कंपनी के खर्चे अधिक है, उनके कारण नेट प्रॉफिट अच्छा नहीं बन रहा है तो यह कंपनी के रिस्क फैक्ट नजर आ रहे हैं।

मेरी राय:-

swan energy share कंपनी निवेश करने के लिए काफी अच्छी कंपनी मानी जाएगी क्योंकि कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 64% की है और कंपनी के ऊपर वर्तमान में 108 करोड का कर्ज है क्यों इतना अधिक नहीं है और कंपनी ने पिछले 5 साल में अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी तीन अलग सेगमेंट में काम करती है तो भविष्य में अगर आप इसमें निवेश की योजना बना रहे हैं तो किसी अच्छे सलाहकार से निवेश की योजना बनाकर निवेश कर सकते हो।

READ MORE- ioc share price Target 2023,2024,2025,2030

FAQ

सवाल-Swan Energy products

जवाब-कंपनी मुख्य रूप से अलग-अलग सेगमेंट में काम करती है तो कंपनी का मुख्य बिजनेस की बात करें तो कंपनी टेक्सटाइल, real-estate, एनर्जी और माइनिंग सेक्टर में भी काम करती है।

सवाल-Swan Energy owner कौन है?

जवाब- निखिल मर्चण्ट कंपनी Swan Energy owner है।

निष्कर्ष- swan energy share की जानकारी लेते हुए हमने शुरू में कंपनी का कामकाज, कंपनी का विस्तार, कंपनी के प्रोडक्ट साथ में शेयर बाजार में इसकी रिटर्न की जानकारी नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी भविष्य को लेकर swan energy share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट हो सकते हैं इसके विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी यह तो कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर दर्ज करें।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

read more-bhel share price Target 2023,2024,2025,2030

 

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group