टोबैको सेक्टर की काम करने वाली कंपनी VST Industries Share ने अपने निवशक को हर स्टॉक पर 150 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में इस कंपनी में राधाकिशन दमानी जो एक सफल निवेषक हैं, उनका अभी बड़ा निवेश इस कंपनी में मौजूद है, यह कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है।
कंपनी की शुरुआत 10 नवंबर 1930 में वजीर सुल्तान टोबैको को कंपनी लिमिटेड नाम से इसकी शुरुआत हैदराबाद में हुई थी, वर्तमान में यह कंपनी का बिजनेस करती है तो उसमें कंपनी का शाह डेक्कन,गोल्ड प्रीमियम, चारमीनार, स्टार्टअप, मोमेंट्स,थिंक विजय, जैसे ब्रांड शामिल है।
कंपनी के वर्तमान की स्थिति काफी मजबूत है क्योंकि VST Industries Share कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी का कुल मार्केट कैप 6,502.59 करोड़ का है, तो कंपनी प्रोमोटर की होल्डिंग 32.16% की दर्ज है,तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 3.56% का है, तो 19.74 करोड़ की राशि कंपनी के पास फ्री में मौजूद है।
साल 2023 के पूरे सालों में निवेशकों को ₹150 का डिविडेंड अगस्त 2023 में मिला था और अब VST Industries Shareकंपनी ने फिर से 150 रुपए का ही फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 14 जून 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 15 जून 2024 की है।
राधा किशन दमानी में मार्च 2023 में VST Industries Share में 30.71% की हिस्सेदारी डाटा के अनुसार मौजूद थी और अब मार्च 2024 में यही हिस्सेदारी बढ़कर 32.66% की हुई है और उसकी वर्तमान की वैल्यू 2126.99 करोड़ की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े…