Power Grid Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी

शेयर बाजार की पावर जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के भविष्य को लेकर power grid share price target 2024,2025,2026,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी लेने से पहले हम कंपनी का कामकाज, शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न जानकारी,नेट सेल्स ,नेट प्रॉफिट की जानकारी और भविष्य के जो टारगेट है उसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।

Power Grid Corporation Of India Ltd

power grid share कंपनी की जानकारी

कंपनी की शुरुआत 23 अक्टूबर 1989 में हुई थी, तब इस कंपनी का नाम नेशनल पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन रखा था जो अक्टूबर 1992 में बदलकर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कर दिया गया है यह कंपनी भारत सरकार के महारत्न में शामिल है तो इस कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस गुरुग्राम हरियाणा में स्थित है कंपनी के अगर हम मुख्य कामकाज की बात करें,पावर सिस्टम मैनेजमेंट, टेलीकॉम, डॉमेस्टिक कंसलटेंसी, स्मार्ट ग्रिड और साथ में कंपनी ट्रांसमिशन और एनर्जी ट्रेडिंग पर भी कंपनी काम करती है।

Power Grid Share Price Target

power grid share price target 2024

कंपनी का मार्केट कैप 2,98,223 करोड का है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 1,26,594 करोड़ का कर्ज है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 51.34 % की तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 4,734.44 करोड़ की राशि उपलब्ध है,तो कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड यील्ड 5.74% का दिया है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 8.54% तो प्रॉफिट ग्रोथ -10.30% का दर्ज है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में जो कर्ज है,अगर कंपनी कम करती है तो power grid share price target 2024 में पहला टारगेट आपको 330 रुपए और 350 रुपए तक जा सकता है।

power grid share price target 2025

कंपनी की रिटर्न की जानकारी लेते हैं तो कंपनी में पिछले 6 महीने में 30% रिटर्न ,पिछले 1 साल में 70% रिटर्न ,तो पिछले 3 साल में 30% और पिछले 5 साल में 23% के रिटर्न ,मतलब कंपनी लगातार अपने निवेशकों को रिटर्न देती आई है तो भविष्य में भी कंपनी ऐसे ही रिटर्न देती है तो power grid share price target 2025 में इसका पहला टारगेट आपको ₹375 और दूसरा टारगेट ₹400 तक जा सकता है।

power grid share price target 2026

कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2019 में कंपनी ने 34,119.12 करोड़ के नेट सेल्स हासिल किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में 36,185.54 करोड़, मार्च 2021 में 37,665.65 करोड़,मार्च 2022 में 39,933.39 करोड़ और मार्च 2023 में कंपनी ने 43,343.05 करोड़ के नेट सेल्स हासिल किए है।

कंपनी के अगर हम पिछले 5 साल के नेट प्रॉफिट की जानकारी देते है, तो मार्च 2019 में 9,938.55 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था, फिर मार्च 2020 में 10,811.18 करोड़,मार्च 2021 में 11,935.78 करोड, मार्च 2022 में 17,093.76 करोड और मार्च 2023 में 15,333.02 नेट प्रॉफिट हासिल की है मतलब कंपनी लगातार नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट अच्छे खासे पेश कर रही है, जिसके तहत भविष्य में भी कंपनी अगर ऐसी ही परफॉर्मर्स देती है तो power grid share price target 2025 में इसका पहला टारगेट आपको ₹420 और दूसरा टारगेट ₹450 तक जा सकता है।

power grid share price target 2030

कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न का अध्ययन करते हैं,तो कंपनी के पास प्रमोटर होल्डिंग 51.34% की दर्ज है, तो FII के पास 33.13% की,DII के पास 12.57% की होल्डिंग,पब्लिक के पास 2.95% होल्डिंग दर्ज है, देखा जाए तो प्रमोटेड की होल्डिंग 50% के ऊपर है,तो अच्छी मानी जाएगी लेकिन भविष्य में कंपनी से बढ़ोतरी करती है, तो power grid share price target 2030 तक इसके जो टारगेट है वह अच्छे नजर आ सकते हैं ,तो उसमें पहला टारगेट आपको ₹800 और दूसरा टारगेट ₹980 तक जा सकता है।

power grid share की मजबूती

  • कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग का 51.34% की दर्ज है।
  • कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 4,734.44 करोड़ की राशि उपलब्ध है।
  • कंपनी ने पिछले 3 साल में 27.2% के सीएजीआर रिटर्न दिए है।
  • पिछले 3 साल में कंपनी ने 20.19% का ROE दर्ज किया है।

power grid share की कमजोरी

  • कंपनी के ऊपर वर्तमान में अगर बात करें तो 1,26,594.90 करोड का कर्ज है।
  • कंपनी के पिछले 3 साल में रेवेन्यू ग्रोथ 6.20% का ही दर्ज किया है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।

ये भी पढ़े:-

vivanta industries share price target 2024,2025,2026,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी

wipro share price Target 2024,2025,2026,2030

Irfc Share Price Target 2024,2025,2026,2030

Suzlon Share Price Target 2024,2025,2026,2030

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group