स्टील और आयरन प्रोडक्ट सेक्टर में काम करने वाली Welspun Special Share कंपनी को 15,87,00,000 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर कंपनी को मार्च 2024 में पूरा भी करना है, तो हम शुरू में इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे साथ में स्टॉक की वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो नया ऑर्डर आया है उसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल में लेने वाले हैं।
Welspun Specialty Solutions Ltd.
Welspun Special Share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत 1960 में रिमी मेटल गुजरात लिमिटेड के नाम से इसकी शुरुआत की गई थी, अगर हम कंपनी के बिजनेस की बात करें तो कंपनी स्टील मेल्टिंग शॉप, कास्टिंग फैसेलिटीज, हॉट प्रोसेसिंग ऑफ़ स्टील, कोल्ड फिनिशिंग पर काम करती है, अगर हम स्टील प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी उसमें कास्ट ब्लूम, rolled rounds 36, का निर्माण करती है और साथ में tube प्रोडक्ट सेक्टर में कंपनी हॉट फिनिश ट्यूब, कोल्ड फिनिश ट्यूब का निर्माण कंपनी करती है।
स्टॉक का वर्तमान प्रदर्शन
कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 55.17% की दर्ज है, तो Welspun Special Share कंपनी के सेल्स ग्रोथ 155% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 57.64% का दर्ज है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में 233.28 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री में 80 लाख की उपलब्धता है कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,116.65 करोड़ का है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 22% का दर्ज किया है, तो Welspun Special Share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 72% की रिटर्न पिछले 1 साल में एक 143% की रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 69% की रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 11% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
स्टॉक को 15,87,00,000 नया ऑर्डर
कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 39 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 45.19 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 14 रुपए का है, Welspun Special Share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने यह जारी किया है, कि कंपनी को 15,87,00,000 रुपए का जो आर्डर मिला है, वह आर्डर डुप्लेक्स ग्रेड सिमुलेशन ट्यूब का सप्लाई का आर्डर मिला है और यह ऑर्डर मार्क 2024 को कंपनी को पूरा भी करना है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक
अदानी स्टॉक में नए प्रोजेक्ट की घोषणा
रक्षा मंत्रालय का 3000 करोड़ की डील स्टॉक को मल्टीबैगर बन सकती है