रक्षा मंत्रालय का 3000 करोड़ की डील स्टॉक को मल्टीबैगर बन सकती है,Bharat Electronics share new big order news

इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट सेक्टर में काम करने वाली भारत सरकार के अधीन Bharat Electronics share कंपनी को रक्षा मंत्रालय की और उसे 3000 करोड़ की डील हो चुकी है, जिसके तहत आप यह शेयर मार्केट में मल्टीबैगर स्टॉक के राह पर जा सकता है,तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे साथ में इसकी वर्तमान का प्रदर्शन, निवेशकों के लिए रिटर्न की जानकारी और कंपनी को जो 3000 करोड़ की डील हुई है उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ में लेने वाले हैं।

Bharat Electronics share new big order news

Bharat Electronics Ltd

Bharat Electronics share कंपनी की जानकारी

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के द्वारा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 1954 में स्थापित किया गया है, भारतीय सीमा सुरक्षा के लिए मजबूती और विस्तार के लिए हेतु इसका निर्माण किया गया था, मुख्य रूप से यह कंपनी रक्षा मंत्रालय के लिए जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होते हैं, उनका कंपनी निर्माण करती है और साथ में कंपनी मतदान मशीन, टैबलेट, सौर ऊर्जा इक्विपमेंट जैसे प्रोडक्ट भी कंपनी में निर्माण किया है, कंपनी का मुख्य हेडक्वार्टर ऑफिस बेंगलुरु में स्थित है, तो कंपनी के मैन्युफैक्चरर प्लांट महाराष्ट्र, हैदराबाद, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में स्थित है।

Bel share कंपनी वर्तमान की स्थिति

कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.14% की दर्ज है, तो Bharat Electronics share कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और साथ में कंपनी के पास फ्री में 8009 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 15.23% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 28% का दर्ज है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.28% का, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,03,287.17 करोड़ का है।

स्टॉक की पिछले रिटर्न जानकारी

कंपनी ने पिछले 6 महीने में 24% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 30% के रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 55% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 37% के रिटर्न प्राप्त करके दिए है और साथ में कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 18% का दर्ज है।

रक्षा मंत्रालय का 3000 करोड़ की डील

Bharat Electronics share कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 140 रुपए ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 147 रुपए का तो 52 वीक लेवल 87 रुपए का है, कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तरफ से 3000 करोड़ के डील की है,साथ में कंपनी ने फ्रांस की पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी ईडीएफ के साथ भी समझौता के तहत एक करार किया है,जिसकी जानकारी भी कंपनी ने दी है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।

ये भी पढ़े:gandhar oil ipo की पूरी जानकारी,आइपीओ प्राइस बैंड 160 रुपए

7 रुपए पैनी स्टॉक को 171.17 करोड का ऑर्डर

suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर

दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक

Yes Bank Share में निवेशक को जरूरी खबर,Anand Rathi ने भी दिए टारगेट

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group