लॉजिस्टिक सर्विस में काम करने वाली Zeal Global Share कंपनी ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी गई हैं और पहली बार डिविडेंड देने की घोषणा की है, तो उसी के बारे में हम एक्स डेट,रिकॉर्ड डेट, डिविडेंड की राशि की जानकारी से के साथ कंपनी क्या कामकाज करती है और कंपनी ने आईपीओ लॉन्च होने के बाद से कितने परसेंट के रिटर्न दिए हैं उसकी भी जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल में लेने वाले हैं।
Zeal Global Services Ltd
Zeal Global Share कंपनी के बारे में,
बिजनेस की बात करें तो कंपनी लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन पर काम करती है कंपनी ने अपने क्लाइंट का विस्तार भारत सहित चीन मिडल ईस्ट, श्रीलंका, सिंगापुर मलेशिया देश तक करने में कंपनी कामयाब हुई है, कंपनी की शुरुआत 13 फरवरी 2014 को हुई है, कंपनी सर्विस लॉजिस्टिक्स सर्विसेज में सर्विसेज की बात करें तो उसमें कार्गो करियर सर्विस और पैसेंजर कैरियर सर्विस का कंपनी काम करती है।
पिछले 6 महीने में 47% रिटर्न
आईपीओ लॉन्च होने के बाद इस कंपनी ने पिछले 6 महीने में 47% रिटर्न, पिछले 3 महीने में 11% की रिटर्न, तो पिछले 1 महीने में कंपनी में 20% के रिटर्न, निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं और साथ में Zeal Global Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.4% की दर्ज है जो काफी अच्छी है।
पहली बार डिविडेंड की घोषणा
Zeal Global Share कंपनी में शेयर मार्केट में अपनी ओर से पहले डिविडेंड की घोषणा करते हुए प्रति स्टॉक 1 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा की है, वह जिसकी एक्स डेट 22 दिसंबर 2023 की रखी गई है और रिकॉर्ड डेट भी 22 दिसंबर 2023 की ही रखी गई है।
मार्केट कैप 303.46 करोड़ का है
कंपनी का कुल मार्केट कैप 303.46 करोड़ का है, तो Zeal Global Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 17.34 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 7.24 करोड़ की राशि पड़ी हुई है, कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 228 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 255.75 रुपए का,52 वीक लो लेवल 142.50 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी न्यूज़ पढ़े…30 रुपए के नीचे स्टॉक की बोनस शेयर से देने की घोषणा
विजय केडिया निवेशक कंपनी को केंद्र सरकार का 45,54,00,000 रुपए का नया ऑर्डर
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
120 रुपए के नीचे स्टॉक को रक्षा मंत्रालय की ओर से 20,76,00,000 का ऑर्डर