64 रुपए शेयर को 25 साल के लिए बिजली उत्पादन करने का करार। sjvn share latest news

शेयर बाजार की पावर जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की sjvn share कंपनी को 25 साल के लिए बिजली उत्पादन करने का एक करार पर मंजूरी मिल गई है, तो शुरू में हम इस कंपनी का कामकाज शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति रिटर्न, रिटर्न की जानकारी और जो नया समझौता तय हुआ है उसके विस्तार से जानकारी आज के आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।

सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN)

sjvn share कंपनी की जानकारी

भारत की बिजली की अधिक खपत के कारण भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश के सरकार के तहत 24 मई 1988 में कंपनी की शुरुआत पावर जनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत की गई है, यह कंपनी पावर सेक्टर से आती है तो मुख्य रूप से यह कंपनी हाइड्रो पावर, थर्मल पावर ,सोलर पावर, पावर ट्रांसमिशन का मुख्य रूप से काम करती है, कंपनी में अपना विस्तार भारत देशों के कई ऐसे राज्यों के सहित अंतरराष्ट्रीय देश नेपाल, भूटान तक काम उसका विस्तार किया है तो भारत में अधिकतर महाराष्ट्र, गुजरात उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश में बहुत सारे से प्रोजेक्ट हैं जिन पर सफलतापूर्वक काम कर चुका है।

sjvn share की वर्तमान स्थिति

कंपनी का मार्केट कैप 25,150.69 करोड़ का है, तो sjvn share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 7,140.13 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 86.77% की है,तो कंपनी के पास फ्री कैश में 3,030.25 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 21.20% के दर्ज है तो प्रॉफिट ग्रोथ 39.48% का दर्ज है, तो कंपनी ने अपने निवेशकों को अब तक जो डिविडेंड दिया है उसका यील्ड 2.79% का दर्ज है।

पिछले 5 साल की रिटर्न जानकारी

sjvn share कंपनी के रिटर्न की जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में 102% रिटर्न  पिछले 1 साल में 103% के रिटर्न और पिछले 3 साल में 39% रिटर्न और पिछले 5 साल में कंपनी ने 17% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

sjvn share

25 साल के लिए बिजली उत्पादन करने का करार

जून 2023 में जो कंपनी ने अपने तिमाही के नतीजे पेश किए थे उसने कमाल के आंकड़े पेश किए थे क्योंकि sjvn share कंपनी को मार्च 2023 में जो तिमाही के नतीजे पेश किए थे उसमें 144 करोड़ का शुद्ध मुनाफा शुरू हुआ था जो जून 2023 में बढ़कर 289 करोड़ का हुआ है,कंपनी का शेयर वर्तमान में 64 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 67.35 रुपए का है तो 52 वीक लो लेवल 29.95 रुपए का है।

READ MORE- sjvn share price target 2023,2024,2025,2030

sjvn share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने पावर उत्पादन करने के लिए बीबीएमबी के साथ 25 साल के करार पर हस्ताक्षर किए गए हैं मूल रूप से कंपनी 18 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट डिवेलप करने का काम हासिल हुआ है जिसका कामकाज अगस्त 2024 तक शुरू किया जायेगा,यह प्रोजेक्ट का काम हिमाचल प्रदेश और पंजाब राज्यों के बीएमबी लैंड की जगह पर इसकी शुरुआत की जाएगी।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

READ MORE-कर्जमुक्त 60 रुपए शेयर को मिला 2,000 करोड़ का आर्डर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

1 thought on “64 रुपए शेयर को 25 साल के लिए बिजली उत्पादन करने का करार। sjvn share latest news”

Leave a Comment

Join WhatsApp Group