शेयर बाजार की स्टील और आयरन में प्रोडक्ट सेक्टर की Welspun Special share कंपनी को 12,64,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह शेयर वर्तमान में 37 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, तो शुरू में हम इस कंपनी का कामकाज,शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति क्या है, रिटर्न की जानकारी और साथ में जो नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, उसकी डिटेल से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Welspun Specialty Solutions Ltd
Welspun Special share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1960 में रेमी मेटल गुजरात के नाम पर इसकी शुरुआत हो चुकी थी तो यह कंपनी के अगर हम मैन्युफैक्चरर प्लांट की बात करें तो गुजरात के भरूच के क्षेत्र में 150 एकड़ में कंपनी का प्लान फैला हुआ है तो अगर हम कंपनी के कामकाज की बात करें तो कंपनी स्टील प्रोडक्ट में कास्ट ब्लूम, इंगोट्स,rolled rounds 36, RCS square प्रोडक्ट शामिल है, तो ट्यूब प्रोडक्ट्स में हॉट फिनिश ट्यूब्स, कोल्ड फिनिश ट्यूब्स,कोल्ड फिनिश एसएस ट्यूब्स शामिल है।
Welspun Special share की वर्तमान स्थिति
कंपनी की मार्केट कैप 1,972.99 करोड़ का है, तो Welspun Special share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 55.17% की, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 233.28 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास भी कैश के स्वरूप में 80 लाख रुपए की राशि उपलब्ध है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 155.88% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 57.64 % का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 22% का दर्ज है,तो Welspun Special share कंपनी के साथ में रेवेन्यू ग्रोथ पिछले 3 साल का 12% का दर्ज है, तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में 95% रिटर्न ,पिछले 1 साल में 110 % रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 60% के रिटर्न तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 8% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी को मिला 12,64,00,000 रुपये का ऑर्डर
Welspun Special share कंपनी वर्तमान में 37 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 40.58 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 14 रुपए का दर्ज है,कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपनी फाइल एक्सचेंज द्वारा खुद बताएं कि कंपनी को वर्तमान में 12,64,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है,जो कंपनी को जो आर्डर प्राप्त हुआ है वह स्टेनलेस स्टील पाइप का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर घरेलू ग्राहक से प्राप्त हुआ है और यह ऑडर जनवरी 2024 तक कंपनी को पूरा करना है, तो कंपनी को इससे पहले 27 सितंबर 2023 को भी स्टेनलेस स्टील बार सप्लाई करने का डोमेस्टिक कस्टमर से आर्डर प्राप्त हुआ था उसकी राशि 21 करोड़ की थी।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE-40 रुपए शेयर 400 हो जायेगा, सितंबर में की रिकॉर्ड तोड गाड़िया की बिक्री