शेयर मार्केट की ऑटोमोबाइल और टू व्हीलर, थ्री व्हीलर निर्माण क्षेत्र की wardwizard innovation share ने सितंबर महीने में गाड़ियों की कमाल की बिक्री की है, जिसके तहत आप यह शेयर रॉकेट बना रहा है, तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी इसके वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और सितंबर महीने में जो कमाल की गाड़ियों की बिक्री हुईं है,उसकी विस्तार जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Wardwizard Innovations & Mobility Ltd
wardwizard innovation share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 20 अक्टूबर 1982 में मानविजय डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के तौर पर हुई है और यह कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 27 फरवरी 2015 को लिस्ट हुई है तो कंपनी ने अपना नाम 9 जून 2020 को Wardwizard Innovations & Mobility Ltd कर दिया गया है कंपनी के अगर अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के मैन्युफैक्चर के साथ बिक्री का काम करती है साथ में कंपनी स्पेयर पार्ट रिलेटेड सर्विसेज भी प्रदान करती है,कंपनी की टू व्हीलर्स में joy e bike जो वर्तमान में काफी अच्छी लोकप्रिय हो चुकी है।
wardwizard innovation share वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 1,050.08 करोड़ का है, तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 70.09% की दर्ज है, तो wardwizard innovation share कंपनी के ऊपर 12 करोड रुपए का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 11 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो साथ में कंपनी ने अपने निवेशक को 0.26% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 29.46% की और प्रॉफिट ग्रोथ 11.38% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी के पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 131% का दर्ज है तो wardwizard innovation share कंपनी के पिछले 3 साल का ही रेवेन्यू ग्रोथ 1338% का दर्ज है,साथ में कंपनी ने पिछले 6 महीने में – 28% के रिटर्न, पिछले 1 साल में – 29% के रिटर्न तो पिछले तीन साल में 13% के रिटर्न तो पिछले 5 साल में कंपनी ने – 13% के रिटर्न कंपनी ने निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
सितंबर में की रिकॉर्ड तोड गाड़िया की बिक्री
wardwizard innovation share कंपनी का शेयर 40 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 78 रुपए का और 52 वीक लो लेवल 33 रुपए का है, कंपनी ने सितंबर महीने में जो गाड़ियों की बिक्री की है उसकी संख्या 2,824 यूनिट की है और यह जो बिक्री हुई है वह लो स्पीड और हाई स्पीड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की हुई है, कंपनी ने जो बिक्री की है वह कमाल की सेल्स फिगर इस महीने में की है, जिसके तहत अब यह शेयर में काफी अच्छी तेजी दर्ज हो सकती है और साथ में आने वाले दिनों में दिवाली के सीजन में इस इन गाड़ियों की अधिक सेल होने की संभावना है तो आने वाले दिनों में यह शेयर काफी अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दे सकता है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE-L&T finance share में आई 2 बड़ी खुशखबरी