solar industries share को कोल इंडिया से मेगा ऑर्डर। 3 महिने में दिया 45% रिटर्न

शेयर मार्केट में केमिकल सेक्टर की solar industries share कंपनी को कोल इंडिया की तरफ से एक मेगा आर्डर प्राप्त हुआ है, यह आर्डर की राशि 1,853 करोड रुपए की है, तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी उसके बाद शेयर मार्केट में इसके वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो नया और मेघा आर्डर प्राप्त हुआ है उसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।

Solar Industries India Ltd

solar industries share कंपनी की जानकारी

कंपनी की शुरुआत 1984 में सत्यनारायण नुवाल, नंदलाल नुवाल और कैलासचंद्र नुवाल इसकी शुरवात सोलर ग्रुप के तहत की थी,कंपनी का मुख्य कामकाज इंडस्ट्रीयल एक्सप्लोजिव्स मैन्यूफैक्चरर करना साथ उसका सप्लाय करने का भी काम करती है,कंपनी के कामकाज के अगर हम आसान भाषा में समझे तो कंपनी विस्फोटक बनती है यह विस्फोटक असल में माइन क्षेत्र में या बड़े-बड़े निर्माण क्षेत्र में कामकाज को आसान बनाने के लिए यह विस्फोटक से काम जल्दी बनता है साथ में इसका इस्तेमाल डिफेंस क्षेत्र में भी किया जाता है।

solar industries share को कोल इंडिया से मेगा ऑर्डर

solar industries share की वर्तमान की स्थिति

कंपनी का मार्केट कैप से 46,583.83 करोड़ का है, तो solar industries share कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 73.15% की दर्ज है,कंपनी के ऊपर 420.92 करोड रुपए का खर्च है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 60.95 करोड़ की राशि उपलब्ध है,तो कंपनी निवेशक को अब तक 0.16% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 64.62% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 70.31% का दर्ज है।

पिछले रिटर्न की जानकारी

कंपनी में पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 27% का दर्ज किया है, तो solar industries share कंपनी ने साथ में कंपनी ने पिछले तीन साल का रेवेन्यू ग्रोथ 40% का दर्ज है,मतलब कंपनी में अच्छा खासा पिछले 3 साल में परफॉर्मेंस दिया है और साथ में कंपनी ने पिछले 6 महीने में 36% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 28% के रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 68% के रिटर्न तो पिछले 5 साल में 38% के शानदार रिटर्न इस कंपनी ने दिए हैं।

कोल इंडिया की तरफ से 1853 करोड़ का जो आर्डर

solar industries share कंपनी का वर्तमान में 5,147 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 5,177 का, तो 52 वीक लो लेवल 3,453 करोड़ का दर्ज है,कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को कोल इंडिया की तरफ से 1853 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर बड़े स्तर पर एक्सप्लोजिव सप्लाई करने का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर 2 साल में कंपनी को पूरा करना है।

READ MORE-40 रुपए शेयर 400 हो जायेगा, सितंबर में की रिकॉर्ड तोड गाड़िया की बिक्री

L&T finance share में आई 2 बड़ी खुशखबरी

vodafone idea share कंपनी के मुश्किलें बढ़ी

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group