स्टॉक मार्केट की रिफाइनरी सेक्टर की कंपनी भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड जिसे bpcl share के नाम से जाना जाता है, उसे गेल कंपनी के एक समझौता के तहत 63000 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है, तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी,उसके बाद स्टॉक मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति, निवेशक के लिए रिटर्न की जानकारी और जो गेल कंपनी के साथ जो बड़ा समझौता हुआ है, उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Bharat Petroleum Corporation Ltd
bpcl share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत 1952 में हुई है और यह भारत सरकार के पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग मतलब PSU कंपनी है, यह कंपनी असल में रिफाइनरी का इसका मुख्य बिजनेस है और साथ में कंपनी क्रूड ऑयल मार्केटिंग, पेट्रोलियम प्रोडक्ट का कामकाज करती है,कंपनी के अगर हम बिजनेस और प्रोडक्ट के और सर्विसेज की बात करें तो कंपनी फ्यूल्स एंड सर्विसेज, भारत गैस, मैक लुब्रिकेंट, एविएशन सर्विस, ऑयल रिफाईनरीज, गैस का कंपनी काम करती है।
bpcl share कंपनी की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 78,418 करोड़ का है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 52.98% की दर्ज है, तो bpcl share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 36,510.39 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 36.49% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ – 83.54% का दर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड 1.11% का, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 2,120.44 करोड़ की राशि उपलब्ध है।
निवेशक को रिटर्न की जानकारी
कंपनी के पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 18% का दर्ज है और bpcl share कंपनी के अगर हम पिछले 5 साल के रिटर्न की जानकारी ले तो कंपनी ने पिछले 5 साल में 4% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 0.4% की गिरावट, तो पिछले 1 साल में 16% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में -1% की गिरावट ,तो पिछले 3 महीने में कंपनी में 0.2% के रिटर्न दिए हैं।
दूसरे तिमाही के नतीजे
दूसरे तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, वहां पर कंपनी ने 1,16,594.25 करोड़ के नेट सेल्स पर 8,501.17 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है,अगर हम पिछले साल सितंबर 2022 की बात करें तो वहां पर bpcl share कंपनी ने 1,28,332.68 करोड़ के नेट सेल्स पर 304 करोड़ की गिरावट दर्ज की थी, मतलब कंपनी अब घाटे से मुनाफे में आई है, जिस कारण अब भविष्य में इसकी ग्रोथ के असर अधिक है।
PSU स्टॉक को 63000 करोड़ का ऑर्डर
bpcl share कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 361 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 397 रुपए का है, तो 52 वीक लो लेवल 298 रुपए का है, कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को गेल कंपनी के तहत एक समझौता हुआ है और ये समझौता अगले 15 साल के लिए PDH-PP प्रॉजेक्ट महाराष्ट्र के 600 KTPA,propane, LPG के लिए किया गया है और इसकी हर साल की राशि 4,250 करोड़ रखी गई है,मतलब अगले 15 साल के लिए ये कुल ऑर्डर 63000 करोड का ऑर्डर होता है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:–टेलीकॉम सेक्टर कंपनी को 4,05,55,09,699 रुपए का बड़ा ऑर्डर
नवरत्न में शामिल 70 रुपए के नीचे स्टॉक को 312 करोड़ के नए ऑर्डर